दमोह (Damoh) में प्रशासन की संवेदनशीलता का एक बड़ा उदाहरण सामने आया है. यहाँ ड्यूटी के दौरान BLO सीताराम (Sitaram) की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई थी. इस दुखद घटना के बाद दमोह कलेक्टर (Damoh Collector) खुद पीड़ित परिवार से मिलने उनके गांव पठारी पहुंचे. कलेक्टर ने न केवल परिवार को ढांढस बंधाया बल्कि मृतक BLO के बेटे को तत्काल अनुकंपा नियुक्ति (Compassionate Appointment) का प्रमाण पत्र भी सौंपा.