Heavy Rain के बाद Hospital में घुसा पानी, तैरने लगीं दवाईयां | Surajpur News | Chhattisgarh News

  • 5:43
  • प्रकाशित: जुलाई 13, 2025

Chhattisgarh News: सूरजपुर से एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है..जहां जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंदर पानी घुस गया.. पानी भरने से पूरा अस्पताल परिसर में तालाब में बदला नजर आया...पानी भरने के कारण अंदर रखी दवाइयों की पेटी भी भीग गई.. साथ अस्पताल में रखे जरूरी सामान भी पानी में गलते नजर आए...हैरान कर देने वाली बात ये है कि, अस्पताल के अंदर पानी के बीच ही मरीजों का इलाज चल रहा है... स्थानीय लोगों ने पानी निकाली की समस्या को लेकर कई बार शिकायत कर चुके है.. लेकिन इसके बावजूद हालात जस के तस बने है... #chhattisgarhnews #mpcg #floodnews #flood #breakingnews #latestnewsinhindi

संबंधित वीडियो