CM आवास के बाद Maheshwar और Indore में शस्त्र पूजन करेंगे Mohan Yadav

  • 4:18
  • प्रकाशित: अक्टूबर 12, 2024

मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) में दशहरे(Dussehra) के मौक पर कई जिला मुख्यालय पर विधायक, सांसद और मंत्री शस्त्र पूजा करेंगे. हर जिले की पुलिस लाइन में मौजूद शस्त्रागार में भी पूजा होनी है. खरगोन जिले के महेश्वर(Maheshwar) में खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव(Mohan Yadav) शस्त्र पूजा करेंगे. इस तरीके से हर पुलिस मुख्यालय में पुलिस बल के हथियारों का भी पूजन किया जाना है.

संबंधित वीडियो