छतरपुर में बदमाश जाकिर उर्फ जफ्फू के अवैध संपत्ति पर चला प्रशासन का बुलडोजर

छतरपुर कलेक्टर (Chhatarpur Collector) के निर्देश पर SDM अखिल राठौर ने बड़ी करते हुए बदमाश जाकिर उर्फ जफ्फू के अवैध कब्जे पर बुलडोजर (Bulldozer) चलवा दिया है. दरअसल बदमाश जाकिर उर्फ जफ्फू ने व्यापारी ईश्वर प्रसाद चौरसिया की जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से घर बना लिया था जिसको लेकर 2017 में ईश्वर प्रसाद चौरसिया ने जाकिर के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया था.

संबंधित वीडियो