Adani Foundation ने किया Mega Health Camp का आयोजन, 529 ग्रामीणों की हुई स्वास्थ्य की जांच

  • 0:54
  • प्रकाशित: अक्टूबर 14, 2025

Adani Foundation: ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत अदाणी पावर लिमिटेड, राएखेड़ा की सीएसआर शाखा अदाणी फाउंडेशन के द्वारा ग्राम खम्हारिया में एक दिवसीय मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. इस शिविर में कुल 529 ग्रामीणों ने स्वास्थ्य जांच, निशुल्क परामर्श और दवा वितरण का लाभ उठाया. शिविर में अस्थि रोग, स्त्री रोग, शिशु रोग, पेट रोग, जनरल फिजिशियन और एमडी मेडिसिन सहित विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने भाग लिया. ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श और उपचार प्रदान किया गया. #adani #AdaniFoundation #MegaHealthCamp #RuralHealthCare #KhamhariaVillage

संबंधित वीडियो