Accident Case Of Ashwini Koshta: पूणे हिट एंड रन में जबलपुर की इंजिनियर बेटी की मौत

जबलपुर (Jabalpur) शहर की होनहार बेटी अश्विनी कोष्टा (Ashwini Koshta ) को पुणे (Pune) में अपनी जान गंवानी पड़ी. नाबालिग रईसजादा 12th क्लास में पास होने का जश्न मना रहा था और जमकर शराब पी कर ड्राइव कर रहा था. तेज रफ्तार में उसने अश्विनी कोष्टा की स्कूटी को टक्कर मारी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

संबंधित वीडियो