Chhattisgarh के Kanker में पानी के नाम पर Slow Poison पी रहा गांव

  • 12:46
  • प्रकाशित: अक्टूबर 03, 2024

Kanker News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कांकेर(Kanker) जिले का एक ऐसा भी गांव है, जहां के लोग पानी के नाम पर धीमा जगह पी रहे हैं. फ्लोरोसिस डिजीज (Fluorosis Disease) जैसी गंभीर बीमारी की वह चपेट में आ रहे हैं. पूरा गांव इस गंभीर बीमारी से ग्रसित है. यह बीमारी धीरे-धीरे हड्डियों तक पहुंच रहा है. देश का भविष्य कहे जाने वाले बच्चे भी इस धीमे जहर की जकड़ में आते जा रहे है. क्योंकि, यहां फ्लोराइड (Fluoride) की मात्रा 3.4 पीपीएम है. ऐसा नहीं कि सरकार या प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं है. लेकिन, आज भी ग्रामीण फ्लोराइड युक्त इस पानी को पीने के लिए मजबूर है. जिला मुख्यालय कांकेर (Kanker) से लगभग 40 किमी की दूरी पर नरहरपुर विकासखंड का एक गांव है डूमरपानी. गांव के इस नाम में पानी जुड़ा हुआ है. यहां के पानी में फ्लोराइड की मात्रा सामान्य से बहुत ज्यादा है.

संबंधित वीडियो