जवानों की बड़ी सफलता, Udanti Area Committee के 7 नक्सलियों का सरेंडर

  • 2:26
  • प्रकाशित: नवम्बर 07, 2025

Naxalites Surrendered: माओवादी संगठन को एक और बड़ा झटका लगा है. गरियाबंद–धमतरी–नुआपाड़ा डिविजन में सक्रिय उदंती एरिया कमेटी 7 नक्सली हथियार समेत आत्मसमर्पण के लिए निकल चुके हैं, जिनमें एरिया कमांडर सुनील और सचिव एरिना शामिल हैं. इन दोनों पर 8-8 लाख के इनाम घोषित हैं। इनके अलावा 5-5 के दो ईनामी नक्सली और 1 लाख ईनामी नक्सली भी शामिल हैं. सभी नक्सलियों पर कुल 37 लाख के ईनाम घोषित हैं. #NaxalitesSurrendered #MaoistSurrender #ChhattisgarhNews #Gariaband #Dhamtari #Nuapada #AntiNaxalOperation #BountyNaxalites #AreaCommander #NaxalViolence #PeaceProcess #ChhattisgarhPolice #BigSuccess #HomeMinistry

संबंधित वीडियो