Indore News: दूषित पानी मामले में Vijayvargiya के विवादित बयान के बाद Congress ने की इस्तीफे की मांग

  • 1:29
  • प्रकाशित: जनवरी 01, 2026

मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एक बार फिर अपने बयान और व्यवहार को लेकर विवादों में हैं. प्रदेश में दूषित पानी पीने से 8 लोगों की जान चली गई है और 100 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं. जब एक वरिष्ठ पत्रकार ने इस गंभीर मुद्दे पर मंत्री जी से सवाल पूछा, तो उन्होंने संवेदनशीलता दिखाने के बजाय अभद्र भाषा और व्यवहार का परिचय दिया. इस घटना के बाद कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया 'X' पर पोस्ट कर विजयवर्गीय की संवेदनशीलता पर सवाल उठाए हैं और उनसे तुरंत इस्तीफे की मांग की है. वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी उनकी भाषा शैली को लेकर घेरा है.

संबंधित वीडियो