Narayanpur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर—बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 27 नक्सली मारे गए हैं. नारायणपुर पुलिस ने बुधवार को इस ऑपरेशन की पुष्टि की है. सूत्रों के मुताबिक इस मुठभेड़ में नक्सलियों के पोलित ब्यूरो सदस्य और नक्सल संगठन के महासचिव बसवाराजू ढेर हो गया है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. 70 वर्षीय बसवाराजू पर डेढ़ करोड़ का इनाम था.