मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में मोहन सरकार (Mohan Sarkar) ने विधानसभा (Assembly) में एक प्रश्न के जवाब में उत्तर दिया है, कि प्रदेश में करीब 1 लाख 29 हजार कुपोषित (Malnutrition) बच्चे हैं. जिनके करीब 29 हजार अति कुपोषित बच्चे है. नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले में भी 675 अति कुपोषित बच्चे (Severely Malnourished Children) और 2531 कुपोषित बच्चे (Malnourished Children) चिन्हित किए गए हैं. नर्मदापुरम जिले में मासूम बच्चे पैदा होते ही कुपोषण का शिकार हो रहे हैं. ऐसे में क्या इन बच्चों का कुपोषण सरकार दूर कर पाएगी.. क्या जन्म के पहले ही मां को पौष्टिक आहार देकर कुपोषण पर अंकुश लगाया जा सकता है? इस पर नर्मदापुरम से देखिए NDTV की ये ग्राउड रिपोर्ट.