Naxal मोर्चे पर तैनात 180 जवानों ने किया Suicide, क्या है असल वजह?

  • 5:32
  • प्रकाशित: सितम्बर 10, 2025

Security Forces Jawan Commits Suicide: छत्तीसगढ़ की जनता को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी निभा रहे सुरक्षा बल के जवान खुद की जान ले रहे हैं. बीते 9 सितंबर को घोर नक्सल प्रभावित बस्तर के सुकमा जिले में इंजरम कैंप में तैनात 219 बटालियन के सीआरपीएफ जवान निलेश गर्ग की आत्महत्या की खबर ने हड़कंप मचा दिया. निलेश ने खुद को गोली मारकर अपनी जान ले ली, जिसके पास से 6 पेज का सुसाइड नोट बरामद हुआ. बता दें कि 6 वर्षों में छत्तीसगढ़ पुलिस और सुरक्षा बलों से जुड़े करीब 180 जवान आत्महत्या कर चुके हैं. #naxalism #chhattisgarhnews #cgpolice #crpf #indianarmy #naxali #naxalite

संबंधित वीडियो