14.8 किलो सोना, 5 लाख रुपये की बैंक डकैती, दास गैंग का बड़ा खुलासा

  • 6:29
  • प्रकाशित: सितम्बर 01, 2025

Jabalpur Bank Dacoity News: जबलपुर के थाना खितौला क्षेत्र के ESAF Small Finance Bank में 11 अगस्त 2025 को हुई सनसनीखेज डकैती का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया. इस मामले में पुलिस ने कुख्यात दास गैंग का सरगना बिहार निवासी के गया निवासी राजेश दास उर्फ आकाश दास (38 वर्ष), और उसके साथी इंद्रजीत दास (26 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से 3 किलो सोने के जेवर और 50 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं. #JabalpurCrime #BankRobbery #Sihora #MastermindArrested #PoliceInvestigation #CrimeNews #MadhyaPradeshPolice #BreakingNews #MPCrime #TopNews

संबंधित वीडियो