13 साल की बच्ची का 'बदला'! चोरनी चिढ़ाने पर भाई-बहन की हत्या

  • 3:59
  • प्रकाशित: नवम्बर 10, 2025

Khairagarh Crime: क्या मोबाइल ने बच्चों को हत्यारा बना दिया? आखिर इतना खतरनाक कदम बच्चे उठा कैसे रहे हैं? छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के झूरानदी गांव में घटी घटना के बारे में जिसने भी सुना, उसकी जबान पर यही सवाल आए. गांव में इस घटना ने सनसनी फैला दी है. घटना के अनुसार, एक 13 वर्षीय नाबालिग लड़की ने पड़ोसी के दो मासूम बच्चों को कुएं में धकेल दिया, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई. घटना के खुलासे के बाद गांव का हर शख्स हैरान और सहमा हुआ है. #ChildCrime #TragicIncident #Khairagarh #Chhattisgarh #Jhurannadi #JuvenileCrime #MobileImpact #ShockingNews #VillageCrime #CrimeNews

संबंधित वीडियो