खंडवा (Khandva) में भी भीषण जल संकट (Severe Water Crisis) लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. पानी की किल्लत से परेशान लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया. खंडवा के हिस्से 120 करोड़ रुपये की नर्मदा जल परियोजना (Narmada Water Project) आई, लेकिन यहां अब तक 300 बार से ज्यादा पाइप लाइन फूट चुकी है, नतीजन जल संकट की समस्या आम बात है. NDTV ने ग्राउंड पर जाकर लोगों से उनका हाल जाना.