Traffic Fine Rates: सड़क पर गाड़ी चलाते समय कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है. सड़क की नियमों (Road Safety Rules) का पालन नहीं करने पर चालान कट जाता है और फाइन देना पड़ता है. ज्यादातर लोग अनजाने में अपना चालान करा लेते हैं. लेकिन, कई बार लोग जान कर भी नियम तोड़ते हैं. सड़क पर नियम तोड़ने के लिए लगाए गए जुर्माने का रेट (Road Challan Fine Rates) अधिकांश लोगों को नहीं पता होता है. ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने पर आपके ऊपर पुलिस भारी भरकम चालान काट सकती है. आइए आपको बताते है कि किन नियमों को तोड़ने पर आपके ऊपर कितने रुपये का चालान हो सकता है.
हाई स्पीड पर चालान | Over Speeding Challan Rate
भारत की हर सड़क की अपनी एक तय गति सीमा होती है. इस लिमिट से अधिक तेज गाड़ी चलाने पर ओवर स्पीडिंग का चालान कट सकता है. तय नियम की मानें, तो तेज गति से गाड़ी चलाने पर हल्के वाहनों पर एक हजार रुपये का चालान काटा जाता है और भारी वाहनों के ओवर स्पीडिंग पर दो हजार रुपये का चालान काटा जाता है.
ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर चालान | Driving License Challan Rate
कई बार नाबालिग बच्चे स्कूटी या बाइक लेकर सड़क पर निकल जाते है. बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाने पर आपके ऊपर कार्रवाई हो सकती है और चालान भी हो सकता है. लाइसेंस नहीं होने पर आपके ऊपर पांच हजार रुपये का चालान हो सकता है. 18 साल से कम उम्र में गाड़ी चलाने पर तीन साल की सजा के साथ 25 हजार रुपये का चालान भरना पड़ेगा. इतना ही नहीं, पूरे एक साल के लिए व्हीकल के रजिस्ट्रेशन को भी कैंसिल कर दिया जाएगा और उस व्यक्ति के लिए ड्राइविंग लाइसेंस लेने की उम्र बढ़ाकर 25 साल कर दी जाएगी.
बिना हेलमेट पर चालान | Helmet Challan Rate
कई बार जल्दबाजी में लोग अपने घर से बिना हेलमेट के ही निकल जाते हैं. बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाना, चाहे थोड़ी दूरी के लिए ही हो. अगर पुलिस ने आपको बाइक पर बिना हेलमेट के पकड़ लिया, तो आपके ऊपर एक हजार रुपये का चालान कट सकता है. इसके साथ ही आपका तीन महीने तक लाइसेंस भी कैंसिल हो सकता है.
ये भी पढ़ें :- Ujjain News: हफ्ता वसूली करने वालों के टूटे पैर-हाथ, पुलिस ने निकाला जुलूस तो दुकानदारों से मांगी माफी
ड्रिंक एंड ड्राइव पर चालान | Drink and Drive Challan Rate
किसी भी तरह की गाड़ी को नशे की हालत में अगर आप चलाते हैं, तो आप एक तरह का अपराध कर रहे हैं. नशे में गाड़ी चलाते पकड़े जाने पर आपके ऊपर 10 हजार रुपये का चालान कट सकता है या 6 महीने की जेल हो सकती है. अगर आप दूसरी बार नियम का उल्लंघन करते हुए पकड़े जाते हैं, तो आपको 15 हजार रुपये का जुर्माना या दो साल जेल हो सकती है.
ये भी पढ़ें :- रीवा में इंदौर से हो रही थी अवैध हथियारों की सप्लाई, अब पुलिस के हाथों ऐसे लगी बड़ी सफलता