RailOne App: नई दिल्ली में 1 जुलाई को सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (CRIS) के 40वें स्थापना दिवस समारोह पर आयोजित समारोह में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवन एप (RailOne) का शुभारंभ किया, यह एप सभी रेल यात्री सेवाओं के लिए वन-स्टॉप समाधान है. यह ऐप Android PlayStore और iOS App Store, दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. इस एप में आर-वॉलेट (Railway e-wallet) की सुविधा भी है. आइए जानते हैं इस भारतीय रेलवे के इस सुपर एप की सभी विशेषताएं.
रेलवन ऐप की विशेषताओं की सूची यहां दी गई है RailOne Features
रेलवन एप यात्रियों की सभी आवश्यक सेवाओं के लिए एक वन-स्टॉप सॉल्यूशन है. इस एप के माध्यम से यात्रियों को निम्नलिखित सेवाओं तक सरलता से पहुंच मिलती है:टिकटिंग – आरक्षित, अनारक्षित, प्लेटफार्म टिकट; ट्रेन और PNR पूछताछ,यात्रा योजना, रेल मदद सेवाएं, ट्रेन में भोजन बुकिंग. साथ ही, इसमें माल परिवहन (फ्रेट) से संबंधित पूछताछ की सुविधा भी उपलब्ध है.
इस एप की एक विशेष सुविधा है सिंगल साइन-ऑन. इससे उपयोगकर्ताओं को कई पासवर्ड याद रखने की आवश्यकता नहीं पड़ती. RailOne ऐप डाउनलोड करने के बाद, RailConnect या UTSonMobile ऐप की मौजूदा यूज़र आईडी से लॉगिन किया जा सकता है. इसके कारण उपयोगकर्ताओं को अलग-अलग सेवाओं के लिए अलग-अलग ऐप रखने की जरूरत नहीं पड़ती, जिससे डिवाइस की स्टोरेज भी बचती है. इस एप में आर-वॉलेट (Railway e-wallet) की सुविधा भी जोड़ी गई है. संख्यात्मक mPIN और बायोमेट्रिक लॉगिन जैसी आसान लॉगिन सुविधाएं भी दी गई हैं.
नए यूजर्स के लिए कम से कम जानकारी देकर पंजीकरण की व्यवस्था है, जिससे रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आसान और तेज बनती है. केवल पूछताछ करने वाले उपयोगकर्ता गेस्ट लॉगिन के ज़रिए मोबाइल नंबर और OTP से भी लॉगिन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : Indian Railways: ट्रेन के किराए में बढ़ोत्तरी, IRCTC तत्काल टिकट बुकिंग में बदलाव; आप पर कितना पड़ेगा असर?
यह भी पढ़ें : PM Kisan 20th Installment: 4 महीने पूरे; पीएम किसान सम्मान निधि के ₹2000? यहां देखें 20वीं किस्त का Status
यह भी पढ़ें : GST के 8 साल; कलेक्शन से लेकर टैक्सपेयर तक जानिए कैसे आया बदलाव! जुलाई से बदल जाएंगे रिटर्न के नियम
यह भी पढ़ें : CG Logistics Policy 2025: छत्तीसगढ़ में लॉजिस्टिक हब बनाने पर निजी निवेशकों को मिलेगा ₹140 करोड़ तक अनुदान