बैंक की लंबी लाइन में अब नहीं लगना पड़ेगा ! UPI से ही Account में जमा होगा पैसा, जानिए कैसे  ?

Reserve Bank of India New Guidelines : आज के समय में ऑनलाइन पेमेंट का चलन काफी बढ़ रहा है. डिजिटल पेमेंट जिसे UPI भी कहा जाता है....इसकी मदद से कुछ ही सेकंडों में एक QR Code) को स्कैन करके या मोबाइल नंबर के ज़रिए हम आसानी से Transaction कर सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं UPI यानी कि डिजिटल पेमेंट सिस्टम में बड़ा अपडेट आया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Online Payment New Update

Online Payment New Update : आज के समय में ऑनलाइन पेमेंट का चलन काफी बढ़ रहा है. डिजिटल पेमेंट जिसे UPI भी कहा जाता है....इसकी मदद से कुछ ही सेकंडों में एक QR Code) को स्कैन करके या मोबाइल नंबर के ज़रिए हम आसानी से Transaction कर सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं UPI यानी कि डिजिटल पेमेंट सिस्टम में बड़ा अपडेट आया है. दरअसल, इसमें कोई दोराय नहीं है कि ऑनलाइन पेमेंट ने हमारी ज़िंदगियों को काफी आसान बनाया है. चाहे दुकानदार हो...या फिर कोई भी मर्चेंट्स या फिर हम जैसे आम लोग, UPI के ज़रिए किसी के भी बैंक अकॉउंट में बस एक क्लिक में पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं. इन तमाम सहूलियतों के बीच हमें UPI पेमेंट में एक और फैसिलिटी मिलने वाली है. आइए आपको इस बारे में बताते हैं: 

UPI से भी जमा हो सकेगा पैसा 

रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर, शक्तिकांत दास ने मॉनेटरी पॉलिसी के नतीजों के दौरान एक बड़ा अपडेट दिया है जिसमें यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) को लेकर नई सुविधा की घोषणा की गई है. इस अपडेट के अनुसार, अब यूपीआई के माध्यम से आप अपने बैंक खाते में कैश जमा कर सकेंगे. गवर्नर ने यह प्रस्ताव रखा है कि यूपीआई यूजर्स जल्द ही यूपीआई ऐप्स के माध्यम से कैश जमा कर सकेंगे. इससे बैंक ब्रांचों में कैश जमा करने की भीड़ कम होगी और डेबिट कार्ड के जरिए फ्रॉड के मामलों में भी कमी आएगी. लेकिन जानकारी के लिए बता दें कि अभी RBI की तरफ से तो खबर सामने आ गई है लेकिन इसे लेकर बैंकों की तरफ से कोई अपडेट सामने नहीं आ पाया है कि ये अपडेट कैसे काम करेगा. माना जा रहा है कि अब आपको ATM की स्क्रीन पर एक QR कोड दिखाया जाएगा जिसे UPI से स्कैन करके आप पैसे जमा करा पाएंगे. 

Advertisement

UPI के ज़रिए निकाल सकते हैं कैश 

आप UPI के जरिए कैश निकाल सकते हैं. यह सुविधा पिछले साल सितंबर में UPI-ATM के साथ हुई थी. UPI-ATM के माध्यम से, आप बिना ATM या डेबिट कार्ड के अपने बैंक खाते से UPI के जरिए कैश निकाल सकते हैं. इसके लिए आपको QR कोड स्कैन करके पैसे Withdraw करने होते हैं. इसमें एक बात सबसे अहम है कि NPCI की तरफ से UPI-ATM से कैश निकालने पर कोई भी चार्ज नहीं लिया जाता है, जबकि अन्य ATM से ट्रांजैक्शन पर बैंक की ओर से चार्ज लागू होते हैं.

Advertisement

पढ़ने के लिए क्लिक करें : 

Chhattisgarh Liquor Scam: 2000 करोड़ रुपये के घोटाले का केस सुप्रीम कोर्ट में रद्द होने पर घिरी ED, लगे ये गंभीर आरोप

Advertisement