Diwali 2024 : बीते 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को देश भर में बेहद धूमधाम से दिवाली मनाई गई. इस मौके पर देशभर के लोगों ने अपनी बचत से सोना-चांदी और अन्य कीमती चीजों की खरीदारी आदि की. ऐसे में लोगों की जेब पर भी काफी असर पड़ा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस बीच जनता के लिए एक राहत की खबर थी. आपको बता दें कि दिवाली के मौके पर सरकार ने फ्री में गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया था. ऐसे में आपके मन में सवाल होगा कि ये मुफ्त सिलेंडर योजना क्या है ? इसके लिए कैसे अप्लाई करना चाहिए ? इसका फायदा किस को मिलेगा ? और अगर मिलेगा तो कैसे मिलेगा ? तो इस खबर में आपको हम Step By Step बताने वाले हैं कि इस सरकारी स्कीम का फायदा उठाने के लिए क्या करना चाहिए था. आइए सबसे पहले स्कीम जान लीजिए.
मुफ्त सिलेंडर योजना क्या है?
दरअसल, दिवाली के मौके पर सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत मुफ्त LPG सिलेंडर देने की घोषणा की थी. इस योजना में उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश जैसे कई राज्य शामिल हैं. इस योजना का मुख्य लक्ष्य त्योहार के समय परिवारों को मदद देने का है. ये योजना दिवाली पर परिवारों का खर्च कम करने के लिए है. इसके तहत त्योहार के समय में लाखों परिवार मुफ्त में गैस सिलेंडर ले सकते हैं.
मुफ्त सिलेंडर पाने के लिए जरूरी बातें :
- आपके पास प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का कनेक्शन होना चाहिए.
- आपका आधार कार्ड LPG कनेक्शन से लिंक और Verify होना चाहिए.
- आपका e-KYC गैस एजेंसी में पूरा होना चाहिए.
- यदि यह नहीं किया है, तो जल्द ही अपने गैस एजेंसी पर जाकर इसे पूरा कर लें.
योजना का लाभ कैसे उठाएं?
योग्य ग्राहक को पहले सिलेंडर का पैसा भरना होगा. इसके बाद करीब 3 से 4 दिन में पैसा उनके बैंक खाते में वापस आ जाएगा.
कैसे करें आवेदन?
1. नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर या अपने गैस एजेंसी पर जाएं.
2. उज्ज्वला योजना में अपना Registration पक्का करें.
3. अपनी योग्यता की पुष्टि करें, जैसे आधार और e-KYC.
स्कीम के लिए जरूरी कागजात
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- पैन कार्ड
- पता प्रमाण
- आय प्रमाण पत्र
- LPG गैस कनेक्शन की जानकारी
जानकारी के लिए बता दें कि यह योजना खासतौर पर महिलाओं के लिए है. उज्ज्वला योजना में पहले से ही सिलेंडर लगभग 300 रुपये की सब्सिडी मिलती है. ऐसे में इस दिवाली योजना से घरों को और भी बचत होगी, जिससे लोगों के फेस्टिव सीजन की खुशियां और भी बढ़ जाएगी.
इसे भी पढ़ें :
Diwali को लेकर भ्रम हुआ दूर, अब पूरे देश में एक साथ इस दिन मनाया जाएगा दीपोत्सव
पढ़ने के लिए क्लिक करें :
जानिए नरक चतुर्दशी में ‘यम का दीपक' जलाने का सही समय और नियम