स्कूल में बने टैंक में गिरने से मासूम की मौत, स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

स्कूल गए मासूम की टैंक में गिरकर मौत हो गई. ग्रामीणों ने शिक्षकों और स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
उमरिया के इसी स्कूल में, पानी की टंकी में डूबने से हुई शिवम की मौत
उमरिया:

मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के एक स्कूल में मासूम की पानी के टंकी में डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद ग्रामीण स्कूल परिसर में एकत्रित हो गए. ग्रामीणों ने शिक्षकों पर लापरवाही का आरोप लगाया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक स्कूल में खेलने के दौरान ये हादसा हुआ. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जिले के मानपुर विकासखंड के नौगंवा की ये घटना है. जहां, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में पढ़ने वाले 7 साल के मासूम शिवम पुत्र राकेश पाल की स्कूल में बने टैंक में गिरकर मौत हो गई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया से मिली जानकारी के अनुसार शिवम अपने साथियों के साथ लुका छुपी खेल रहा था और अचानक टैंक में गिर गया जहां डूबने से उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों की सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर जांच में जुट गई है. 

Advertisement

छोटे भाई ने बताया पूरा घटनाक्रम 
शिवम और उसका छोटा भाई दोनों ही खेल रहे थें, शिवम छिपने के लिए गया और उसके पीछे उसका छोटा भाई भी गया था, इसी दौरान शिवम पानी के टैंक में गिर गया. घटना के बाद छोटा भाई चुप-चाप स्कूल में आकर बैठ गया, छुट्टी के बाद जब शिवम घर नहीं पहुंचा तो घरवालों ने छोटे भाई से पूछा. जिसपर छोटे भाई ने पूरी घटना बताई. .

Advertisement

ग्रामीणों ने लगाया स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप
बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बच्चों की छुट्टी के बाद स्कूल प्रबंधन बच्चों पर ध्यान नहीं देता है, अगर समय रहते टैंक में गिरे हुए बच्चे पर ध्यान दे दिया जाता तो मासूम की मौत नहीं होती.

Advertisement
Topics mentioned in this article