उज्जैन : महाकाल मंदिर में घुटनों तक भरा पानी, श्रद्धालु परेशान

देर रात हुई बारिश के कारण महाकालेश्वर मंदिर में घुटनों तक पानी भर गया. श्रद्धालु भरे हुए पानी के बीच आरती करते नज़र आए.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
महाकालेश्वर मंदिर में घुटनों तक पानी भर गया है

उज्जैन, इंदौर और देवास समेत तमाम जगहों पर मौसम विभाग ने तेज बारिश की आशंका जताई है. वहीं, उज्जैन में देर रात हुई जोरदार बारिश की वजह से जगह-जगह पर जलभराव की स्थिति बन गई और सड़क किनारे बनी दुकानों के अंदर पानी भर गया. भारी बारिश को देखते हुए उज्जैन के जिला कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने तत्काल आदेश जारी करते हुए शनिवार को क्लास 1 से 12वीं तक के जिले के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित कर दिया.

बालाघाट में डायवर्सन पुल टूटा, मरीज को खाट पर ले जा रहे हैं परिजन

उज्जैन में देर रात शुरू हुई बारिश के चलते तमाम जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई है. कई मकानों में पानी भर गया है, तो कहीं सड़कों के पास बनी दुकानें जलमग्न होने लगी हैं. जगह-जगह पानी भर जाने के कारण लोगों को गाड़ी से आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं, उज्जैन शहर की प्यास बुझाने वाला गंभीर डैम लबालब हो गया है और लगातार डैम का जलस्तर बढ़ रहा है. डैम में पानी का लेवल मेंटेन रखने के लिए रात में डैम का 3 नंबर गेट खोला गया.

मध्यप्रदेश के पैरा तैराक सत्येन्द्र सिंह का कमाल, इंग्लिश चैनल पार करने वाले पहले एशियन

उज्जैन में जिन जगहों पर सबसे ज्यादा जलभराव की स्थिति बनी हुई है उसमें शांति नगर, एकता नगर, नई सड़क, एटलस चौराहा, इंदौर गेट, बहादुरगंज, आर्य समाज मार्ग, इंदिरा नगर, इंदिरा गांधी चौराहा, नीलगंगा चौराहा, सेठी नगर और ऋषि नगर शामिल हैं.

Advertisement

वहीं, मौसम विभाग की मानें तो अभी कई दिनों तक तेज बारिश के आसार बने हुए हैं. मध्यप्रदेश में कई जगहों पर तेज बारिश हो सकती है.
 

Topics mentioned in this article