सूरजपुर : मंदिर में श्रद्धालु का फंदे से लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

गांव के श्रद्धालुओ ने मंदिर में शव देखने के बाद पुलिस को सूचना दी. मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो सकेगा, फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
प्रतीकात्मक फोटो

सूरजपुर: सूरजपुर के प्रेमनगर स्थित प्राचीन महेशगढ देवी धाम के मंदिर में एक युवक का शव फांसी के फंदे से लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. प्रेमनगर के महेषगढ पहाड़ पर स्थित महेश्वरी देवी धाम में एक युवक का शव फांसी के फंदे से लटका मिला, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस जांच में जुटी हुई. जानकारी के मुताबिक फुलकोना गांव निवासी 22 वर्षीय धरमसाय बीते शनिवार से ही अपने घर से महेशगढ़ पहाड़ स्थित देवी मंदिर के लिए निकला हुआ था.

गांव के श्रद्धालुओ ने मंदिर में फांसी के फंदे से लटका शव देखने के बाद पुलिस को सूचना दी. मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो सकेगा, फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.

Advertisement

महेशगढ़ पहाड़ स्थित देवी धाम के पुजारी का कहना है कि मृतक धरम आसपास के देवी मंदिरो समेत कई मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना किया करता था. वह माता का परम भक्त था. महेषगढ़ पहाड़ में कई सौ फीट ऊंचाई पर माता का मंदिर होने के कारण रोजाना श्रद्धालु नहीं जाते हैं. ऐसे में सोमवार को स्थानीय श्रद्धालु ने शव देखकर पूजारी को सूचना दी.

Advertisement

जिले के एडिशनल एसपी शोभराज अग्रवाल ने बताया की मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.

Advertisement
Topics mentioned in this article