सूरजपुर में डायरिया के प्रकोप से मचा हड़कंप, स्वास्थ्य विभाग कैंप लगाकर परीक्षण में जुटा

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में इन दिनों डायरिया का प्रकोप की खबर से स्वास्थ्य विभाग में हड़कप मच गया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सूरजपुर के बिहारपुर में डायरिया के प्रकोप से मचा हड़कंप
सूरजपुर:

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के ओडगी ब्लॉक के बिहारपुर में इन दिनों डायरिया के प्रकोप की खबर से लोगों से लेकर स्वास्थ्य विभाग तक में हड़कप मचा हुआ है. बीते दो दिनों से स्वास्थ्य अमला बिहारपुर गांव में कैंप लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण में जुटा है. हालांकि अब तक परीक्षण में डायरिया की कोई पुष्टि नहीं हुई है.

ग्रामीणों का कराया गया स्वास्थ्य परीक्षण

बिहारपुर इलाके में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें गांव में डायरिया का प्रकोप और एक ग्रामीण की डायरिया से मौत होने की जानकारी दी गई थी.हालांकि जब ये वीडियो स्वास्थ्य विभाग तक पहुंचा तो स्वास्थ्य अमले ने बिहारपुर गांव में स्वास्थ्य टीम को भेज कर कैंप लगाया. फिलहाल ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है.

ये भी पढ़े: सना खान हत्याकांड : गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने उठाया ये बड़ा कदम, पति का होगा नार्को टेस्ट

फिलहाल डायरिया की पुष्टि नहीं हुई 

जिले के सीएमएचओ डॉ. आर एस सिंह ने बताया कि गांव में डायरिया के प्रकोप की जानकारी के बाद मौके पर कैंप लगाया गया. जहां डायरिया की पुष्टि नहीं हुई. वहीं एक ग्रामीण की दमा पीड़ित होने से मौत हुई है. ऐसे में घर-घर जाकर ग्रामिणों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य अमले को आदेश दिया गया है. साथ ही मौसमी बीमारियों के मद्देनजर जिले के सभी दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भी बीएमओ को निर्देशित किया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़े:छतरपुर : BJP में अंदर गुटबाजी हुई तेज, जिले की कई विधानसभाओं में हो सकता है इसका नुकसान ! 

Topics mentioned in this article