सूरजपुर में लगातार बारिश का असर : उफनते नाला पार कर रहा ग्रामीण हुआ हादसा का शिकार, हुई मौत

गौरतलब है की इन दिनों बारिश में लगातार नदी नालों में उफान है. बावजूद ग्रामीण इलाकों में ग्रामीण जान जोखिम में डाल नदी नाले पार करते नजर आते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

जिले में बीते चार दिनों से हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर है. जहां आज उफनती नाला को पार करने के दौरान एक ग्रामीण पानी में बह गया. जहां कई घंटे के रेस्क्यु के बाद ग्रामीण को बचाया नहीं जा सका. और रेस्क्यु टीम को ग्रामीण का शव नाले से बाहर निकालना पड़ा.


दरअसल भैयाथान ब्लॉक का खाडपारा निवासी सालिक राम अपने किसी काम से दूसरे गांव जा रहा था. इसी दौरान मानिक नाला बारिश के कारण उफान पर था. वही सालिक राम ने उफनते नाले को पार करने लगा, लेकिन बहाव तेज होने के कारण सालिक बह गया और पानी में डूब गया. जहा प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी.


डीडीआरएफ के टीम ने किया दो घंटे तक रेस्क्यु.

सालिक राम के डूबने की सूचना डीडीआरएफ को मिलते ही टीम ने दो घंटे तक रेस्क्यु ऑपरेशन चलाया. बारिश और पानी के बहाव के कारण रेस्क्यु टीम को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जिसके बाद  सालिक राम के शव को बरामद किया गया.

बारिश में लापरवाही

गौरतलब है की इन दिनों बारिश में लगातार नदी नालों में उफान है. बावजूद ग्रामीण इलाकों में ग्रामीण जान जोखिम में डाल नदी नाले पार करते नजर आते हैं. जिससे आए दिन हादसा होते रहते है.

Advertisement
Topics mentioned in this article