Women's World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया, महिला वनडे में हासिल किया सबसे बड़ा टारगेट

महिला वनडे विश्व कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया. एलिसा हीली ने 142 रन की शानदार पारी खेली, जबकि एलिस पेरी ने विनिंग सिक्स लगाकर टीम को जीत दिलाई. स्मृति मंधाना ने 80 रन बनाकर नए रिकॉर्ड बनाए. इस मैच में बना Women's World Cup 2025 का सबसे बड़ा चेज़ महिला क्रिकेट के इतिहास में एक यादगार पल बन गया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Women's World Cup 2025: महिला वनडे विश्व कप 2025 में मेजबान भारत को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी है. विशाखापत्तनम में रविवार को खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 331 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को 3 विकेट से हराया. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने महिला वनडे इतिहास में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने बेहतरीन शुरुआत की. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 66 गेंदों में 80 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें कई आकर्षक चौके और छक्के शामिल रहे. उनके साथ प्रतीका रावल ने 75 रन का अहम योगदान दिया. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया और स्कोर 330 रन तक पहुंचाया.

मंधाना ने रचा नया इतिहास

इस मैच में स्मृति मंधाना ने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े. वह महिला वनडे क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में 1000 रन पूरे करने वाली पहली खिलाड़ी बन गईं. इसके अलावा, वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे अधिक 50 से ज्यादा स्कोर करने वाली भारतीय बल्लेबाज भी बन गई हैं.

भारत का मध्यक्रम लड़खड़ाया

हालांकि शुरुआत बेहतरीन रही, लेकिन अंत के ओवरों में भारत की पारी थोड़ी धीमी पड़ गई. एनाबेल सदरलैंड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 40 रन देकर 5 विकेट झटके और भारत की लय तोड़ दी. आखिरी ओवरों में विकेटों के गिरने से भारत 350 के पार नहीं जा सका.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की दमदार शुरुआत, हीली का शतक 

लक्ष्य का पीछा करते हुए एलिसा हीली ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने सिर्फ 107 गेंदों में 142 रन की शानदार पारी खेली. उनकी बल्लेबाजी इतनी आक्रामक थी कि भारत के गेंदबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. हीली की पारी ने ऑस्ट्रेलिया को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया और टीम को मजबूत स्थिति में रखा.

एलिस पेरी ने लगाया विनिंग सिक्स 

मैच के आखिरी पलों में एलिस पेरी ने कमाल दिखाया. जब ऑस्ट्रेलिया को 2 ओवर में 13 रन चाहिए थे, उन्होंने आखिरी गेंद पर शानदार छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई. पेरी ने 52 गेंदों में 47 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत तक पहुंचाया.

Advertisement

रिटायर्ड हर्ट होकर लौटीं पेरी, फिर दिलाई जीत

दिलचस्प बात यह रही कि एलिस पेरी 16 रन पर बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गई थीं और रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चली गई थीं. लेकिन जब ऑस्ट्रेलिया के छह विकेट गिर गए, तब उन्होंने दोबारा मैदान पर लौटकर लोअर ऑर्डर के साथ पारी संभाली और टीम को 6 गेंद शेष रहते ऐतिहासिक जीत दिला दी.

भारत की स्थिति पॉइंट्स टेबल में

इस हार के साथ भारत की स्थिति पॉइंट्स टेबल में थोड़ी कमजोर हो गई है. ऑस्ट्रेलिया अब 4 मैचों में 3 जीत और एक बेनतीजा मैच के साथ 7 पॉइंट्स लेकर शीर्ष पर पहुंच गया है. इंग्लैंड 6 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है, जबकि भारत और दक्षिण अफ्रीका के पास 4-4 पॉइंट्स हैं. बेहतर रन रेट के कारण भारत तीसरे स्थान पर है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- लोकतंत्र सेनानी और पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी का निधन, सतना जिले में शोक की लहर

भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

भारत: प्रतीका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, रेणुका ठाकुर, उमा छेत्री.
ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), फोएबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्रा, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गार्थ, अलाना किंग, मेगन शट्ट, हीदर ग्राहम, सोफी मोलिनक्स, डार्सी ब्राउन, जॉर्जिया वोल.

ये भी पढ़ें- धार में फ्लाइंग KISS से सड़क पर संग्राम! महिला ने बाइक सवार मनचलों की ऐसे की खातिरदारी