India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान मुकाबला रद्द, भारतीय खिलाड़ियों ने खेलने से किया इनकार, जानें वजह

WCL 2025 India vs Pakistan match cancelled: भारत-पाकिस्तान के बीच आज हेने वाले मैच को रद्द कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

World Championship of Legends 2025, Ind vs Pak Champions: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (WCL 2025) के चौथे मुकाबले में आज यानी रविवार, 20 जुलाई को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना था, जो ये मैच अब रद्द हो गया है. जानकारी के मुताबिक, भारतीय खिलाड़ियों ने मुकाबला खेलने से इनकार कर दिया. यह मुकाबला इंग्लैंड के एजबेस्टन स्टेडियम में होना था.

भारत- पाकिस्तान लीजेंड्स मैच रद्द

दरअसल, दोनों देशों के बीच हुए तनाव की वजह से  भारतीय खिलाड़ियों ने मैच खेलने से इंकार दिया है, जिसके बाद ये मुकाबला रद्द करने का फैसला लिया गया. आयोजकों ने आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान कर दिया है. 

इन बड़े खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ मैच खेलने से किया इनकार

भारत और पाकिस्तान भिड़ंत पर आलोचनाओं को देखते हुए पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना और यूसुफ पठान  आदि ने मैच खेलने से इनकार कर दिया.  

एजबेस्टन स्टेडियम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, 'WCL के आयोजकों ने पुष्टि की है कि रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच (रविवार 20 जुलाई, शाम 4:30 बजे) रद्द कर दिया गया है. कृपया स्टेडियम बंद होने के कारण इसमें शामिल न हों. सभी टिकट धारकों को पूरा पैसा वापस मिलेगा, कृपया अधिक जानकारी के लिए नीचे देखें.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार मैदान में सामने सामने होने वाले थे भारत-पाकिस्तान

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ​​​​​​ मैदान में आमने-सामने होने वाली थी. हालांकि फैंस इस मुकाबले के खिलाफ थे और वो लगातार पाकिस्तान के साथ खेले जाने वाले मैच की आलोचना कर रहे थे.वहीं इस पर खिलाड़ियों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. जिसके बाद आखिरकार बोर्ड को झुकना पड़ा और दोनों देशों के बीच खेले जाने वाले मैच को रद्द करना पड़ा.

ये भी पढ़े: भूपेश बघेल के बेटे की गिरफ्तारी पर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने आंदोलन का किया ऐलान, 22 को करेगी आर्थिक नाकेबंदी

Topics mentioned in this article