IPL 2025, Lowest score defended in IPL History: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 31वें मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की. यह आईपीएल के इतिहास में सबसे कम स्कोर को डिफेंड करने का रिकॉर्ड भी था जो पंजाब किंग्स ने बनाया. इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए पंजाब किंग्स की टीम 15.3 ओवर में मात्र 111 रनों पर ढेर हो गई थी, जिसके जवाब में केकेआर 15.1 ओवर में 95 रनों पर ही आउट हो गई और 16 रनों से मैच हार गई.
ऐसे पलटा मैच
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी ने 60 रन की साझेदारी से कोलकाता आसानी से मैच जीतता हुआ दिख रहा था. लेकिन, जब युजवेंद्र चहल ने रहाणे को आउट किया तो चीजें अचानक बदल गईं और साझेदारी टूट गई. रहाणे ने नॉन-स्ट्राइकर रघुवंशी से सलाह लेने के बाद डीआरएस नहीं लेने का फैसला किया, लेकिन रीप्ले में पता चला कि गेंद स्टंप्स को मिस कर रही थी. हालांकि, रहाणे के आउट होने के बाद केकेआर की बल्लेबाजी 15.1 ओवर में 95 रनों पर ऑल आउट हो गई.
नरेन ने इस मैच में भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिए. नरेन ने अब पंजाब किंग्स के खिलाफ 36 विकेट ले लिए हैं. किसी और गेंदबाज ने इस टीम के खिलाफ इतने विकेट नहीं लिए हैं. यह किसी एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में एक आईपीएल रिकॉर्ड भी है.
ताजा जीत के साथ पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 अंक तालिका में टॉप-4 में बनी हुई है. वहीं केकेआर छठे स्थान पर बनी हुई है.
फिर हुई चहल-पहल
IPL के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ चहल ने इस साल अब तक सिर्फ़ दो विकेट लिए थे. उन्हें फिटनेस टेस्ट देना पड़ा और फिर रिकी पोंटिंग को यह भरोसा दिलाना पड़ा कि वह यह मैच खेल सकते हैं. मैदान पर ओस साफ़ दिखाई दे रही थी.
इसके बावजूद चहल ने गेंद को घुमाना जारी रखा, गति धीमी की और सिर्फ़ सेट बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे और अंकृष रघुवंशी को ही नहीं, बल्कि रिंकू सिंह और रमनदीप को भी आउट किया. रहाणे स्वीप शॉट खेलते चूक गए, गेंद लाइन से बाहर थी लेकिन वो lbw के फ़ैसले पर रिव्यू नहीं ले पाए. अगर वह रिव्यू लिया गया होता तो रहाणे बच जाते. इसके बाद रघुवंशी और रिंकू दोनों फ्लाइट में बीट हुए. रघुवंशी ने प्वाइंट पर मोटा एज़ देते हुए कैच दिया और रिंकू को डिप और ड्रिफ्ट ने क्रीज़ से बाहर खींचा और वह स्टंप हो गए. रमनदीप ने पहली ही गेंद पर प्रीमेडिटेड पैडल स्वीप खेला और लेग स्लिप पर टॉप एज दे बैठे, जहां अय्यर पहले से स्लिप से वहां पहुंच चुके थे.
ऐसा रहा है सबसे कम स्कोर बचाने का रिकॉर्ड
आईपीएल में इससे पहले सबसे कम स्कोर को डिफेंड करने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के नाम था, जिन्होंने डरबन में 9 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाकर भी जीत हासिल की थी. डरबन में उसी सीजन में पंजाब किंग्स ने भी एक बार 8 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाकर मैच जीत लिया था. लेकिन इस बार सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के मैदान भारत की तुलना में अलग हैं और आईपीएल में अब जिस तरह से रनों की बौछार हो रही है, उसे देखते हुए यह उपलब्धि और भी दुर्लभ हो जाती है.
इस मैच में आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल छाए रहे, जिन्होंने चार ओवर में 28 रन देकर चार विकेट लिए. चहल ने केकेआर के खिलाफ तीसरी बार चार या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. आईपीएल में किसी एक गेंदबाज द्वारा विपक्षी टीम के खिलाफ इससे अधिक चार या उससे ज्यादा विकेट नहीं लिए गए हैं. इसके अलावा चहल ने आईपीएल में अब तक 8 बार चार या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. इस मामले में उन्होंने केकेआर के सुनील नरेन की बराबरी कर ली है, जिन्होंने इतनी ही बार चार या उससे ज्यादा विकेट एक पारी में लिए हैं.
यह भी पढ़ें : IPL 2025: विराट 1001*, चौके-छक्के के किंग बने कोहली! रन मशीन ने बना दिया बड़ा कीर्तिमान