IPL Auction 2026: KKR को 'ग्रीन सिग्नल'; IPL नीलामी में प्रशांत-कार्तिक समेत इन खिलाड़ियों ने रचा इतिहास

IPL 2026 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए मिनी नीलामी (IPL 2026 Mini Auction) की प्रक्रिया मंगलवार को अबू धाबी में आयोजित की जा रही है. प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा आईपीएल नीलामी के सबसे महंगे 'अनकैप्ड खिलाड़ी' बन गए हैं. पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने इन दोनों युवा खिलाड़ियों को 14.2-14.2 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा है. वहीं केकेआर ने ग्रीन पर 25 करोड़ का दांव लगाया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
IPL Auction 2026: KKR को 'ग्रीन सिग्नल'; IPL नीलामी में प्रशांत-कार्तिक समेत इन खिलाड़ियों ने रचा इतिहास

Indian Premier League Mini Auction: अबू धाबी के एतिहाद एरिना में आयोजित आईपीएल 2026 (IPL Auction 2026) के मिनी ऑक्शन में कैमरून ग्रीन इतिहास रचते हुए लीग के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए. उनसे पहले आईपीएल 2024 के ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिचेल स्टार्क को केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा था. कैमरून ग्रीन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं. भले ही उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 25.20 करोड़ रुपए की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा, लेकिन नए 'मैक्सिमम फीस' नियम के चलते ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को सिर्फ 18 करोड़ रुपए ही मिलेंगे.

प्रशांत वीर-कार्तिक शर्मा बने सबसे महंगे 'अनकैप्ड' खिलाड़ी

प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा आईपीएल नीलामी के सबसे महंगे 'अनकैप्ड खिलाड़ी' बन गए हैं. पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने इन दोनों युवा खिलाड़ियों को 14.2-14.2 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा है. बाएं हाथ के खिलाड़ी प्रशांत वीर का बेस प्राइज 30 लाख रुपए था. उन्हें खरीदने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने सबसे पहले दिलचस्पी दिखाई. इसके बाद मुंबई इंडियंस बिड वॉर में कूद पड़ी. 1.30 करोड़ रुपए की बोली लगाते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने भी प्रशांत को अपने साथ जोड़ने में दिलचस्पी दिखाई. इस बीच राजस्थान रॉयल्स भी इस होड़ में शामिल हो गया.

Advertisement
सनराइजर्स हैदराबाद ने 6.80 करोड़ रुपए की बोली लगाकर सभी को चौंकाया, लेकिन सीएसके ने आखिरकार प्रशांत को अपने साथ जोड़ने में कामयाबी हासिल की.

इससे पहले, आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे 'अनकैप्ड खिलाड़ी' का रिकॉर्ड आवेश खान के नाम पर था, जिन्हें आईपीएल 2022 की नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 10 करोड़ रुपए में खरीदा था. आईपीएल 2021 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने कृष्णप्पा गौतम पर 9.25 करोड़ रुपए खर्च किए थे. शाहरुख खान (पंजाब किंग्स) और राहुल तेवतिया (गुजरात टाइटंस) आईपीएल 2022 की नीलामी में 9-9 करोड़ रुपए में खरीदे गए थे.

Advertisement

चमकी पाथिराना की किस्मत, केकेआर ने 18 करोड़ में खरीदा

श्रीलंका के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मथिशा पाथिराना को केकेआर ने 18 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत देकर अपने साथ जोड़ा है. सीएसके के द्वारा रिटेन नहीं किए जाने के बाद मथिशा पाथिराना 2 करोड़ की बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतरे थे. पाथिराना के लिए बोली की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ से की. शुरुआत में पाथिराना के लिए दिल्ली कैपिटल्स और एलएसजी में कड़ी टक्कर देखने को मिली और कीमत 15.80 करोड़ तक पहुंची. केकेआर ने 16 करोड़ के साथ एंट्री की. एलएसजी 17.80 करोड़ तक गई. अंत में केकेआर ने 18 करोड़ में बाजी मार ली.

वेंकटेश अय्यर को 16.75 करोड़ का नुकसान, आरसीबी से जुड़े

वेंकटेश अय्यर की बेस प्राइस 2 करोड़ थी. आरसीबी ने उन्हें 7 करोड़ में खरीदा. अय्यर के लिए नीलामी प्रक्रिया की शुरुआत एलएसजी ने 2 करोड़ से की थी. इसके बाद जीटी 2.20 करोड़ के साथ नीलामी में कूदी. दोनों के बीच चल रही रस्साकशी में आरसीबी ने 3 करोड़ के साथ एंट्री की. केकेआर और आरसीबी के बीच अय्यर के लिए कड़ी जंग देखने को मिली. केकेआर ने 6.80 करोड़ तक बोली लगाई. आरसीबी ने 7 करोड़ में बाजी जीत ली. हालांकि वेंकटेश अय्यर को 16.75 करोड़ का घाटा लगा है. पिछली नीलामी में केकेआर ने अय्यर को 23.75 करोड़ में खरीदा था.

Advertisement

आकिब नबी डार कश्मीर के सबसे महंगे खिलाड़ी बने

इस नीलामी में अनकैप्ड खिलाड़ी आकिब जावेद पर पैसों की बरसात हुई है. वह आईपीएल में जम्मू-कश्मीर के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने आकिब नबी डार के लिए तिजोरी खोल दी और इस ऑलराउंडर को 8.40 करोड़ में अपने साथ जोड़ा. 30 लाख की बेस प्राइस वाले डार के लिए दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. आरसीबी और एसआरएच ने भी इस जंग में एंट्री की, लेकिन अंत में बाजी दिल्ली कैपिटल्स के हाथ लगी. 8.40 करोड़ में डीसी ने इस ऑलराउंडर को अपने साथ जोड़ा.

यह भी पढ़ें : IPL 2026 Auction: नीलामी से पहले BCCI की फाइनल लिस्ट तैयार; IPL 2026 में इन प्लेयर्स पर लगेगा दांव

यह भी पढ़ें : Premanand Maharaj: संत प्रेमानंद महाराज के दरबार में फिर पहुंचे विराट-अनुष्का; देखिए वीडियो में क्या कहा?

यह भी पढ़ें : WPL Auction 2026: मेगा ऑक्शन में ग्वालियर की बेटी अनुष्का शर्मा का जलवा; ऐसा है इस प्लेयर का प्रदर्शन

यह भी पढ़ें : ICC Rankings: आईसीसी रैंकिंग में RO-KO का जलवा; रोहित शर्मा टॉप पर, किंग कोहली ने लगाई 'विराट' छलांग