India T20 WC Squad: BCCI ने T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का किया ऐलान; गिल Out, ऐसी है सूर्या की पलटन

Team India T20 World Cup 2026 Squad Announcement: टीम में संजू सैमसन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. संभवत: अभिषेक शर्मा के साथ वही पारी की शुरुआत करेंगे. दूसरे विकेटकीपर के रूप में ईशान किशन को टीम में जगह मिली है. किशन को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बतौर बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. किशन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शीर्ष स्कोरर रहे थे. किशन की लंबे समय बाद टीम इंडिया में एंट्री हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
T20 World Cup 2026 Squad: ऐसी टीम इंडिया

T20 World Cup India Squad Announcement: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. टीम इंडिया में शुभमन गिल को मौका नहीं मिला है. बीसीसीआई के सचिव देवजित सैकिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टी20 विश्व कप 2026 के साथ-साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम की घोषणा की. न्यूजीलैंड सीरीज में भी टी20 विश्व कप वाली टीम ही खेलेगी. इस अवसर पर भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर भी मौजूद रहे. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में घोषित 15 सदस्यीय टीम से शुभमन गिल की छुट्टी कर दी गई है. शुभमन लंबे समय से टी20 फॉर्मेट में निराशाजनक प्रदर्शन कर रहे थे. गिल की जगह विश्व कप में ऑलराउंडर अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड T20Iके लिए भारत की टीम T20 World Cup India Squad

सूर्य कुमार यादव (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह

टीम में संजू सैमसन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. संभवत: अभिषेक शर्मा के साथ वही पारी की शुरुआत करेंगे. दूसरे विकेटकीपर के रूप में ईशान किशन को टीम में जगह मिली है. किशन को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बतौर बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. किशन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शीर्ष स्कोरर रहे थे. किशन की लंबे समय बाद टीम इंडिया में एंट्री हुई है.

Advertisement

तिलक वर्मा भी टीम में हैं, जबकि लंबे समय बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज रिंकू सिंह की टीम में वापसी हुई है. ऑलराउंडर के रूप में अक्षर पटेल के अलावा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया है. वहीं वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव के रूप में दो विशेषज्ञ स्पिनर हैं. जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा के रूप में तीन तेज गेंदबाजों को मौका दिया गया है. टी20 विश्व कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होना है. विश्व कप 7 फरवरी से शुरू होगा.

ईशान क्यों चुने गए?

भारतीय टीम 2023 के अंत में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई थी. ईशान किशन इस दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा थे. टेस्ट सीरीज से ठीक पहले ईशान किशन को भारतीय टीम से अनुशासनहीनता के आधार पर ड्रॉप किया गया था और उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी गई थी. उस समय ईशान तीनों ही फॉर्मेट में भारतीय टीम का हिस्सा थे.

Advertisement

ईशान को अच्छी फॉर्म के बावजूद ड्रॉप किया गया था. टीम इंडिया से ड्रॉप होने और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट गंवाने के बाद ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट पर फोकस किया और पिछले 2 साल से तीनों ही फॉर्मेट खेल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा प्रतिष्ठित टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन किया गया था. इस टूर्नामेंट में ईशान ने झारखंड की कप्तानी की थी. अपनी कप्तानी में किशन ने झारखंड को पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का विजेता बनाया. फाइनल में झारखंड ने हरियाणा को 69 रन से हराया था.

गिल क्यों हुए बाहर?

शुभमन गिल टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान हैं. एशिया कप 2025 से पहले उन्हें टी20 फॉर्मेट का भी उपकप्तान बना दिया गया था. माना जा रहा था कि गिल को देर-सबेर टी20 फॉर्मेट की कप्तानी भी सौंप दी जाएगी, लेकिन गिल ने छोटे फॉर्मेट में अपने प्रदर्शन से लगातार निराश किया है. इसी वजह से बीसीसीआई ने विश्व कप जैसे बड़े इवेंट में रिस्क लेना उचित नहीं समझा और उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया. गिल की जगह एक बार फिर अक्षर पटेल को उपकप्तान बना दिया गया है. 

Advertisement

वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित करने वाले गिल टी20 फॉर्मेट में प्रभावहीन रहे. एक, दो या तीन नहीं, बल्कि गिल लगातार 15 मैचों में फ्लॉप रहे हैं. पिछली 15 पारियों में गिल ने 24.25 की साधारण औसत से मात्र 291 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं आया है. गिल को भरपूर मौके मिले, लेकिन वे मौकों का फायदा उठाने में असफल रहे. इस वजह से विश्व कप जैसे बड़े इवेंट से उन्हें बाहर होना पड़ा.  
 

यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2026 India Squad Announcement: BCCI टी-20 वर्ल्ड कप व न्यूज़ीलैंड सीरीज में किसे देगा मौका?