T20 World Cup 2024: भारत ने अफगानिस्तान को दिया 182 रनों का लक्ष्य, सुर्या ने जमाया अर्द्धशतक

IND Vs AFG Match: भारतीय टीम की ओर बल्लेबाज सुर्य कुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने संभलकर बल्लेबाजी की. सुर्या ने महज 28 गेंदों में 53 रन बनाए,जबकि ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या ने 24 गेंद में 32 रन बनाए. विराट कोहली और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने क्रमशः 24 और 20 रनों का योगदान दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सुर्या फिर चमके

T20 World CUP 2024: टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 (Super-8 Match) मुकाबले में भारत (IND Vs AFG) ने निर्धारित 20 ओवर 8 विकेट खोकर 181 रन बनाए. भारतीय पारी शुरूआत में लुढ़कती नजर आई जब सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा महज 8 रन पर आउट हो गए, लेकिन 90 रन 4 विकेट खोने के बाद सुर्य कुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम को संभाला और भारत 181 रनों के आकंड़े तक पहुंच पाई.

भारतीय टीम की और बल्लेबाज सुर्य कुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने संभलकर बल्लेबाजी की. सुर्या ने महज 28 गेंदों में 53 रन बनाए,जबकि ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या ने 24 गेंद में 32 रन बनाए. विराट कोहली और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने क्रमशः 24 और 20 रनों का योगदान दिया.

भारतीूय पारी की शुरूआत बेहद खराब रही. सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने निराश किया. रोहित शर्मा महज 8 रन के योग पर कैच आउट हो गए, जबकि विराट कोहली और ऋषभ पंत राशिद खान के शिकार बने. अक्सर पटेल और शिवम दूबे ने क्रमशः 10 और 12 रनों का योगदान देकर भारत को 8 विकेट खोकर 181 रन पर पहुंचाने ने योगदान किया.

अफगानिस्तान की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे कप्तान राशिद खान, जिन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट झटके, दूसरे सफल गेंदबाज रहे फजलहक फारूकी, जिन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 33 रन देकर भारतीय टीम के तीन विकेट झटके. वहीं, गेंदबाज नवीन उल हक ने एक भारतीय बल्लेबाज को आउट किया.

ये भी पढ़ें-AFG vs IND: टी-20 वर्ल्ड कप में भारत Vs अफगान, पेस या स्पिन किन पर रहेंगी नजरें, जानिए सब कुछ यहां

Advertisement