SRH IPL Record: सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ आईपीएल के 17 साल पुराने इतिहास में सबसे बड़े टीम स्कोर का रिकॉर्ड बनाने के बाद, सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने सोमवार को बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में हैदराबाद ने 20 ओवर में 287/3 रन बनाए, जो टी20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. इस साल आईपीएल में अब तक टूर्नामेंट के इतिहास के शीर्ष तीन उच्चतम स्कोर देखने को मिले हैं.
हैदराबाद के खिलाड़ियों ने मारी बाजी
एसआरएच के ट्रैविस हेड ने धमाकेदार पारी खेलते हुए केवल 39 गेंदों में अपना पहला आईपीएल शतक बना डाला. बता दें कि यह इस लीग में चौथा सबसे तेज शतक रहा. एम चिन्नास्वामी की पिच पर हैदराबाद की टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने मोर्चा संभाल लिया. मैक्सवेल ना होने से आरसीबी ने ऑफ स्पिनर विल जैक्स को नई गेंद दी जिन्होंने टीम के लिए एक अच्छा ओवर फेंका. पावर-प्ले का दूसरा ओवर फेंक रहे रीस टॉपले को 20 रन पर आउट कर दिया गया. हेड ने अधिकतम चौके के साथ शुरुआत की और फिर अभिषेक ने ओवर को हाई स्कोर के साथ खत्म किया.
39 गेंदों में नौ चौके और आठ छक्के
हैदराबाद के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए हेड शुरू से ही आक्रामक अंदाज में नजर आए. उन्होंने महज 39 गेंदों में नौ चौके और आठ छक्के जड़ दिए. यह उनका पहला आईपीएल शतक भी रहा. यह आईपीएल के इतिहास में क्रिस गेल, यूसुफ पठान और डेविड मिलर के बाद चौथे सबसे तेज शतक था. हेड ने अपने हमवतन डेविड वार्नर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 43 गेंदों में शतक बनाया था.
ये भी पढ़ें :- चुनावों से पहले MP में बड़ा एक्शन, पुलिस और आबकारी की टीम ने शराब के जखीरे को मिट्टी में मिलाया
ये रहे हैं अब तक के हाई स्कोर कार्ड
287/3 - SRH vs RCB, Bangalore, 2024
277/3 - SRH vs MI, Hyderabad, 2024
272/7 - KKR vs DC, Vizag, 2024
263/5 - RCB vs PWI, Bengaluru, 2013
257/5 - LSG vs PBKS, Mohali, 2023
248/3 - RCB vs GL, Bengaluru, 2016
246/5 - CSK vs RR, Chennai, 2010
ये भी पढ़ें :- PM Modi Interview: चुनावी बॉन्ड पर मोदी ने कही बड़ी बात, विपक्ष पर लगाया देश को काले धन की ओर धकेलने का आरोप