RR vs LSG, IPL 2024: लखनऊ और राजस्थान के बीच मुकाबला आज, चोटिल होने के बाद राहुल की वापसी, जानें दोनों की संभावित प्लेइंग XI

RR vs LSG IPL 2024 Match 4th Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के सुपर संडे का पहला मुकाबला 24 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. LSG के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) चोट के बाद वापसी कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

RR vs LSG IPL 2024 Match 4th Dream 11 Prediction: लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच मुकाबला रविवार, 24 मार्च को होगा. सुपर संडे का ये पहला मुकाबला राजस्थान के घरेलू मैदान पर सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर (Sawai Mansingh Stadium) में खेला जाएगा. दोनों टीमें अच्छी शुरुआत के साथ अपने शुरुआती मैच को जीतने की कोशिश करेंगी. ऐसे में सबकी निगाहें LSG के कप्तान केएल राहुल की फॉर्म और फिटनेस पर टिकी रहेंगी, क्योंकि राहुल चोटिल होने के बाद वापसी कर रहे हैं. वहीं राहुल न सिर्फ एक बल्लेबाज बल्कि कप्तान के रूप में भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे. इधर, राजस्थान रॉयल्स (RR) का कमान संजू सैमसन के हाथों में है. इसलिए यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. 

RR बनाम LSG पिच रिपोर्ट 

सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर की सतह बल्लेबाजों के लिए बहुत अच्छी है. हालांकि, नई गेंद से तेज गेंदबाजों को मूवमेंट मिलने की उम्मीद है. यह एक बल्लेबाजी ट्रैक है. कह सकते हैं कि यहां पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली वाली टीम को फायदा होगा. इसलिए यहां पर टॉस की भूमिका भीअहम हो जाती है.

Advertisement

राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स संभावित प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग 11 (Rajasthan Royals Probable Playing 11): संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रवि अश्विन, ध्रुव जुरैल, रोवमैन पॉवेल, जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट.

Advertisement

लखनऊ सुपर जायंट्स संभावित प्लेइंग 11 (Lucknow Super Giants Probable Playing 11):  केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, दीपक हुडा, क्रुणाल पंड्या, मार्कस स्टॉयनिस, रवि बिश्नोई, शिवम मावी, मोहसिन खान, जोश लिटिल.

Advertisement

कब शुरू होगा LSG और RR के बीच मैच?

राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला रविवार, 24 मार्च को दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस दोपहर तीन बजे होगा. ये मैच सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा. 

आप कहां देख सकेंगे मैच?

स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) के पास इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के प्रसारण के अधिकार हैं. अंग्रेजी में लाइव कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी/एसडी पर और हिंदी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी/एसडी पर उपलब्ध होगी. स्टार स्पोर्ट्स चैनल हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कन्नड़, तेलुगु, तमिल और बंगाली सहित अन्य भाषाओं में लाइव कमेंट्री कमेंट्री देगा. इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग आप भारत में जियो सिनेमा (Jio Cinema) ऐप पर देख सकते हैं. दरअसल, जियो सिनेमा पर ये मैच आप फ्री में देख सकते हैं. इसके अलावा आप मैच से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स और रिकॉर्ड्स mpcg.ndtv.in या ndtv.in पर भी पढ़ सकते हैं.

ये भी पढ़े: KKR vs SRH Live: रसेल ने दिखाया 'मसल पावर', लगाए 7 छक्के, कोलकाता ने हैदराबाद को दिया का 209 रनों का टारगेट