RR vs CSK: राणा की तूफानी पारी, हसरंगा की फिरकी में फंसा चेन्नई, राजस्थान का IPL में खुला खाता

RR vs CSK, IPL 2025: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने अपना खाता खोल लिया है और टीम अंकतालिका में 10वें स्थान से खिसककर 9वें स्थान पर पहुंच चुकी है. इस मैच में श्रीलंका के स्टार स्पिनर वानिंदू हरसंगा ने चेन्नई सुपर किंग्स को फिरकी में फंसाया. वहीं बल्लेबाज नीतीश राणा ने भी तूफानी पारी खेली.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

IPL 2025, Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings Highlights: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 के 18वें सीजन में जीत का खाता खोल लिया है. राजस्थान ने अपने घर पर खेलते हुए आईपीएल 2025 के 11वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रनों से शिकस्त दी. CSK की यह लगातार दूसरी हार है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में चेन्नई के बल्लेबाज 20 ओवर में 176 रन ही बना सकी.

नीतीश राणा की तूफानी पारी

बल्लेबाज नीतीश राणा की 81 रनों की तूफानी पारी खेली. नीतीश ने 36 गेंदों पर 81 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और पांच छक्के शामिल थे. 

Advertisement

हसारंगा ने झटके चार विकेट

श्रीलंका के स्टार स्पिनर वानिंदू हरसंगा ने चेन्नई के चार बल्लेबाजों को आउट किया. हसरंगा ने सबसे पहले ओपनर राहुल त्रिपाठी को आउट कर चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका दिया. इसके बाद शिवम दुबे, विजय शंकर और चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का विकेट झटके.

Advertisement

हसरंगा का बड़ा कारनामा, उनके नाम दर्ज हुई ये उपलब्धि

बता दें कि वानिंदू हरसंगा CSK के खिलाफ आईपीएल मैच में चार या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले सिर्फ तीसरे स्पिनर बन गए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे पहले यह कमाल हरभजन सिंह ने साल 2011 में किया था. उन्होंने CSK के खिलाफ 5 विकेट चटकाए थे. इसके बाद साल 2015 में ब्रैड हॉग ने 4 विकेट चटकाए थे.

Advertisement

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 182 रन बनाए थे. हालांकि जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स निर्धारित ओवर में छह विकेट पर 176 रन ही बना सकी सीएसके के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने सर्वाधिक 44 गेंदों पर 63 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और एक छक्के शामिल है.

ये भी पढ़े GT vs MI: क्यों लगा हार्दिक पंड्या पर 12 लाख का जुर्माना? जानें किस गलती की मिली सजा

ये भी पढ़े: GT vs MI: सूर्यकुमार के हेलमेट पर लगी प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद, मैदान पर गिरे... ,पत्नी देविशा हुईं परेशान