RCB vs LSG: बेंगलुरु और लखनऊ के बीच का महामुकाबला, इकाना में किसका होगा राज? जानें पिच रिपोर्ट-Live स्ट्रीमिंग और हेड टू हेड रिकॉर्ड

Royal Challengers Bengaluru vs Lucknow Super Giants Pitch Report: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मंगलवार, 27 मई को आईपीएल 2025 का 70वां मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच इकाना स्टेडियम में होगा. रोमांचक मुकाबला से पहले यहां जानते हैं पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड और मैच प्रीव्यू.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Royal Challengers Bengaluru vs Lucknow Super Giants: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच रोमांचक मुकाबला.

IPL 2025, Royal Challengers Bengaluru vs Lucknow Super Giants Preview: आईपीएल 2025 (IPL 2025) लीग का आखिरी मुकाबला यानी 70वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच मंगलवार, 27 मई को खेला जाएगा. यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम (Ekana Stadium Lucknow) में खेला जाएगा. आरसीबी (RCB) के लिए यह मुकाबला काफी अहम होने वाला है, क्योंकि बेंगलुरु की टीम लखनऊ को मात देकर टॉप 2 में जगह पक्का करना चाहेगी. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर चुकी है, ऐसे में टीम सम्मान की लड़ाई में आरसीबी का खेल बिगाड़ना चाहेगी.लखनऊ सुपर जायंट्स

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 13 मैचों में 8 जीत और 4 हार के बाद 17 अंक और प्लस 0.255 रनरेट के साथ तीसरे पायदान पर काबिज है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स 13 मैचों में 6 जीत और 7 हार के बाद 12 अंक और -0.337 रनरेट के साथ अंक तालिका में सातवें नंबर पर स्थित है. ये मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है. ऐसे में मैच से पहले जानते हैं पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड रिकॉर्ड, मौसम का मिजाज, संभावित प्लेइंग इलेवन और मैच प्रीव्यू.

Advertisement

कहां खेला जाएगा बेंगलुरु बनाम लखनऊ का मैच? (RCB vs LSG Match Time)

आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से होगा. यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस शाम 7:00 बजे होगा.

Advertisement

कहां देखें बेंगलुरु और लखनऊ मैच (RCB vs LSG Match Live Streaming)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप JioHotstar ऐप पर देख सकते हैं, जबकि सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और नेटवर्क 18 टीवी चैनलों पर किया जाएगा.

Advertisement

इकाना स्टेडियम की कैसी होगी पिच, कौन मारेगा बाजी? (RCB vs LSG, Ekana Pitch Report)

लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम की पिच पर गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती है. खासतौर पर स्पिनर यहां ज्‍यादा घातक साबित होते हैं. इस पिच पर गेंद विकेट पर फंसकर धीमी आती है, जिसके चलते बल्‍लेबाजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और चौके-छक्के बनाने में मुश्किल होती है. 

इकाना स्टेडियम में खेले गए IPL के रिकॉर्ड्स (RCB vs LSG, Ekana Stadium IPL Record)

इकाना क्रिकेट स्टेडियम में अब तक आईपीएल के कुल 21 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 9 मैच जीते हैं, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम 11 मुकाबलों में जीत हासिल की.

बेंगलुरु या लखनऊ... किसका पलड़ा भारी, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड (RCB vs LSG Head to Head Record)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल में अब तक 5 मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें आरसीबी की टीम ने 3 मैचों में जीत हासिल की, जबकि एलएसजी दो मुकाबले अपने नाम किए. वहीं दोनों के बीच आखिरी मुकाबला 2024 में खेला गया था. बता दें कि इस सीजन में दोनों टीमें आईपीएल 2025 में पहली बार भिड़ेगी.

बेंगलुरु और लखनऊ का फुल स्क्वाॅड (RCB vs LSG Team)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का फुल स्क्वाॅड: रजत पाटीदार, विराट कोहली, यश दयाल, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, लियम लिविंगस्टोन, भुवनेश्वर कुमार, क्रुणाल पंड्या, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, स्वास्तिक चिकारा, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह, लुंगी एन्गिडी, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल.

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का फुल स्क्वाॅड: ऋषभ पंत, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, निकोलस पूरन,आवेश खान, आकाश दीप, आयुष बडोनी, मोहसिन खान, मिचेल मार्श, शाहबाज अहमद, डेविड मिलर, अब्दुल समद, एडन मार्करम, शमार जोसेफ, दिग्वेश सिंह, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, आकाश सिंह, राजवर्धन हंगरगेकर, एम सिद्धार्थ, मैथ्यू ब्रित्जके, अर्शिन कुलकर्णी, आर्यन जुयाल, हिम्मत सिंह.

बेंगलुरु और लखनऊ की संभावित प्लेइंग इलेवन (RCB vs LSG Playing 11)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग 11ः रजत पाटीदार (कप्तान), फिल साल्ट, विराट कोहली, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, मयंक अग्रवाल, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, टिम डेविड, जोश हेजलवुड.

इम्पैक्ट प्लेयर- सुयश शर्मा 

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग11ः ऋषभ पंत (कप्तान व विकेटकीपर), एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, मिचेल मार्श,आयुष बडोनी, शाहबाज अहमद, आकाश दीप, आवेश खान, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, विलियम ओरुर्के.

इम्पैक्ट प्लेयर- आकाश सिंह

ये भी पढ़े: MI vs PBKS: मुंबई और पंजाब के बीच महामुकाबला, मानसिंह स्टेडियम में किसका होगा राज? जानें पिच रिपोर्ट- Live स्ट्रीमिंग और हेड टू हेड रिपोर्ट