RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने CM मोहन यादव से की मुलाकात, सीएम ने किया सम्मानित

MP News: सीएम मोहन यादव ने फूलों के गुलदस्ते देकर क्रिकेटर पाटीदार का स्वागत किया. इस दौरान दोनों के बीच बातचीच हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

भारतीय क्रिकेटर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान रजत पाटीदार ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से उनके आवास पर मुलाकात की. सीएम मोहन यादव ने फूलों के गुलदस्ते देकर क्रिकेटर पाटीदार का स्वागत किया. इस दौरान दोनों के बीच बातचीच हुई. मुख्यमंत्री ने क्रिकेट में उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि और मध्य प्रदेश क्रिकेट में योगदान के लिए उन्हें 5 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया.

मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी.वहीं सीएम मोहन यादव ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, 'आज मैंने आरसीबी के कप्तान और हमारे इंदौर के क्रिकेटर रजत पाटीदार से मुलाकात की. उन्हें 5 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई. आपके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने मध्य प्रदेश को गौरवान्वित किया है. आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं.'

बता दें कि भारतीय क्रिकेटर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले हैं. पाटीदार के नेतृत्व में आरसीबी ने इस साल अपना पहला आईपीएल खिताब जीता. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए 'आईपीएल 2025' के फाइनल में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को छह रनों से हराया था. इस टीम का नेतृत्व पाटीदार ने किया. 

पाटीदार मध्य प्रदेश के पहले क्रिकेटर भी हैं, जिन्होंने आईपीएल फाइनल में किसी टीम की कप्तानी की है. आईपीएल के दौरान उनके शांत स्वभाव की, आरसीबी द्वारा खिताब जीतने के बाद वरिष्ठ क्रिकेटरों ने सराहना की. अपने शानदार घरेलू सीजन और 2022 के आईपीएल सीजन में उनके प्रदर्शन के कारण, पाटीदार को 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (वनडे) टीम में शामिल किया गया था. उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भी टीम में शामिल किया गया था. हालांकि उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. 

Advertisement

ये भी पढ़े: मध्य प्रदेश के असुरक्षित स्कूल भवनों में नहीं चलेंगी कक्षाएं, लोक शिक्षण संचालनालय का आदेश जारी

Topics mentioned in this article