विराट कोहली का पैर छूने वाले युवक को हुई जेल, भारत-साउथ अफ्रीका मैच के बीच मैदान में पहुंच गया था   

India Vs SA Match:  रायपुर में 3 दिसंबर को हुए भारत-साउथ अफ्रीका मैच के दौरान मैदान में पहुंच विराट कोहली का पैर छूने वाले युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh News: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में 3 दिसंबर को वनडे मैच खेला गया था. इस मैच के दौरान सुरक्षा घेरा को तोड़कर खेल मैदान में घुसने वाले युवक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उसे जेल दाखिल करवा दिया गया है.  भारतीय टीम के खिलाड़ी विराट कोहली के पास पहुंचकर आरोपी युवक चंद्र प्रकाश बंजारे ने उनके पैर छूए थे. 

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच नया रायपुर में वनडे मैच खेला गया था. मैच के दौरान विराट कोहली के शतक के बाद नकटा गांव के रहने वाले युवक चंदप्रकाश बंजारे दर्शक दीर्घा से अचानक सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए मैदान में कूद गया था. 24 वर्षीय युवक सीधे विराट कोहली के पास पहुंचे और उनके पैर छूने लगा. इस अचानक घटना से कुछ समय के लिए मैदान में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. सुरक्षा कर्मियों ने युवक को तत्काल काबू में लेकर स्टेडियम से बाहर निकाल दिया.

बाद में उसे मंदिर हसौद थाने ले जाया गया, जहां पूछताछ के बाद आरोपी युवक के खिलाफ बीएनएस की धारा 170 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया. बीते 4 दिसंबर को विधिवत आरोपी युवक को गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया के तहत जेल दाखिल करवाया गया.

रायपुर पुलिस ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान सुरक्षा घेरा तोड़ना एक गंभीर अपराध है, जो खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा को खतरे में डाल सकता है. पूछताछ में युवक प्रकाश बंजारे ने पुलिस को बताया कि, वह विराट कोहली का फैन है और उनसे मिलने की इच्छा के चलते उसने यह कदम उठाया था. विराट कोहली के शतक के बाद उसे रह नहीं गया और वह मिलने के लिए दर्शन दरगाह से मैदान की ओर दौड़ लगा दी.मंदिर हसोद पुलिस थाना के प्रभारी आशीष यादव ने बताया कि सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की गई है. सुरक्षा से जुड़े मामलों में ऐसी हरकतें किसी भी स्थिति में मान्य नहीं की जा सकतीं. मामले में आरोपी युवक पर कानूनी वैधानिक कार्रवाई की गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें Train Canceled: छत्तीसगढ़ की ये 10 ट्रेन रहेंगी रद्द, 2 ट्रेन बीच में ही हो जाएंगी समाप्त, देखें नाम

Topics mentioned in this article