Neeraj Chopra Marriage: ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने हिमानी संग रचाई शादी, सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर दी जानकारी

Neeraj Chopra Marriage Latest News: नीरज ने अपनी पत्नी के साथ पारंपरिक शादी के जोड़े में एक तस्वीर साझा की. तस्वीर में दोनों भगवान को याद करते हुए हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Neeraj Chopra Marriage News: ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और जैवलिन थ्रो के सुपरस्टार नीरज चोपड़ा ने नए साल के मौके पर अपने फैंस को खास तोहफा दिया. उन्होंने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की घोषणा की.

नीरज ने अपनी पत्नी के साथ पारंपरिक शादी के जोड़े में एक तस्वीर साझा की. तस्वीर में दोनों भगवान को याद करते हुए हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं. नीरज ने अपने पोस्ट में लिखा कि जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ. हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं, जो हमें इस पल में एक साथ लाया.

पोस्ट में पत्नी का नाम भी बताया

उन्होंने अनोखे अंदाज में अपनी पत्नी का नाम साझा किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा,"नीरज हिमानी." उनके इस पोस्ट के बाद फैंस और खेल जगत में खुशी की लहर देखने को मिली. दरअसल, नीरज की इस पोस्ट ने उनके फैंस और खेल जगत में खुशी की लहर दौड़ा दी. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है. देश-विदेश से उन्हें शुभकामनाएं मिल रही हैं. उनकी खुशी तस्वीरों में साफ नजर आ रही है.

दो ओलंपिक में लहराया तिरंगा

2021 में टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा भारतीय खेल जगत के नायक हैं. उन्होंने हाल ही में पेरिस ओलंपिक में रजत पदक भी जीता. उनकी मेहनत और उपलब्धियां उन्हें युवाओं के लिए प्रेरणा के रूप में स्थापित कर दिया है. अब, उनके फैंस उनके नए सफर में उनकी खुशियों और सफलताओं के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- बलौदा बाजार में जहां बना बस अड्डा, वहां लगने लगी सब्जी मंडी, ट्रैफिक जाम से आए दिन हो रहे झगड़े

खेल जगत से मिली बधाइयां

नीरज की शादी की खबर ने खेल जगत को भी सरप्राइज दिया. कई खिलाड़ियों और हस्तियों ने उन्हें इस नए अध्याय के लिए शुभकामनाएं दीं. उनकी शादी की यह घोषणा न केवल उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण क्षण है, बल्कि उनके फैंस के लिए भी यादगार बन गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- जंगल में डिप्टी रेंजर को भालू ने बनाया शिकार, हमले का खौफनाक वीडियो आया सामने