शनिवार को एकाना क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच मैच बहुत दिलचस्प रहा. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो की शतकीय साझेदारी के बावजूद पंजाब किंग्स को 21 रनों से मात मिली. लखनऊ के 8 विकेट पर 199 रन बनाने के बाद जीत के लिए पंजाब को 200 रन के कठिन लक्ष्य को हासिल करना था. इसका पीछा करते हुए शिखर ने 50 गेंदों में 70 रन बनाए, जबकि बेयरस्टो ने 29 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली.
102 पर पंजाब का गिरा पहला विकेट
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ने शुरुआती विकेट के लिए 102 रन बनाए. लेकिन, जब लखनऊ के लिए चीजें निराशाजनक दिखने लगी तो मयंक ने बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा को आउट करते हुए 27 रन देकर 3 विकेट लिए. वहीं मोहसिन ने 34 रन देकर 2 विकेट लिया और पंजाब अपने 20 ओवरों में केवल 178/5 ही बना सका. इससे पहले, विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (54), कार्यवाहक कप्तान निकोलस पूरन (42) और क्रुणाल पंड्या (43) ने कुछ बड़े शॉट खेले, जिससे मेजबान टीम ने घरेलू मैदान पर जीत की जोरदार कोशिश की. सैम करन ने 28 रन देकर तीन विकेट लिए, जिससे वह पंजाब के सबसे सफल गेंदबाज बनकर उभरे.