KKR vs SRH Live: क्लासेन की तूफानी पारी भी हैदराबाद को नहीं दिला सकी जीत, रोमांचक मुकाबले में कोलकाता ने हराया

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

KKR vs SRH Live Score, IPL 2024: आईपीएल सीजन 17 के तीसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) को 4 रन से हरा दिया है. कोलकाता (KKR) की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए हर्षित राणा (Harshit Rana) ने 3 विकेट लेकर मैच को अपनी ओर किया. इस रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद (SRH) के बल्लेबाजों ने तेजी से रन जुटाए, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. हैदराबाद की ओर से हैनरिच क्लासेन (Heinrich Klassen) ने तूफानी पारी खेलते हुए 29 गेंदों में 63 रन बनाए. क्लासेन आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हुए.

क्लासेन के अलावा हैदराबाद की ओर से दोनों ओपनर मयंक अग्रवाल और अभिषेक शर्मा ने 32-32 रन बनाए. उनके अलावा राहुल त्रिपाठी ने 20, मार्करम ने 18, शहबाज अहमद ने 16 और अब्दुल समाद ने 15 रन बनाए. वहीं कोलकाता की ओर से हर्षित राणा के अलावा आंद्रे रसेल ने 2 विकेट झटके. जबकि वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरीन को 1-1 विकेट मिले.

Advertisement

KKR ने दिया 208 रनों का टारगेट

इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए. इसी के साथ केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 208 रनों का टारगेट दिया है. केकेआर की ओर से सबसे ज्यादा रन आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने बनाए. उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 256 के स्ट्राइक रेट से 25 बॉल में 64 रन बनाए. वहीं फिल साल्ट ने 54, रमनदीप सिंह ने 35 और रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने 23 रन बनाए. वहीं हैदराबाद की ओर से सबसे ज्यादा विकेट टी नटरानजन (T Natrajan) को मिले, उन्होंने टीम के लिए 3 विकेट झटके. जबकि मयंक मार्कंडे को 2 और पैट कमिंस को एक विकेट मिले. 

Advertisement

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन

श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन

पैट कमिंस (कप्तान), मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, मार्को जानसन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन

यह भी पढ़ें - KKR vs SRH Live: रसेल ने दिखाया 'मसल पावर', लगाए 7 छक्के, कोलकाता ने हैदराबाद को दिया का 209 रनों का टारगेट

यह भी पढ़ें - PBKS vs DC Live: पंजाब ने दिल्ली को 4 विकेट से दी मात, सैम करन ने खेली 63 रनों की बेहतरीन पारी