KKR vs RR: हवा में थी गेंद... फिर कैच लेने के लिए विकेट कीपर क्विंटन डिकॉक ने किया कुछ ऐसा, जीता सबका दिल

Quinton de Kock: केकेआर के विकेटकीपर डिकॉक ने राजस्थान रॉयल्स के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग को आउट करने के लिए कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर दर्शक भी दंग रह गए. डिकॉक का कैच लेने का ये अंदाज अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Quinton de Kock Dismissing Riyan Parag Viral Video: रियान पराग को आउट करने के लिए क्विंटन डिकॉक ने पहले फेंका हेलमेट, फिर लिया कैच...

Quinton de Kock dismissing Riyan Parag Video, KKR vs RR: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच आईपीएल का छठा मैच गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच के दौरान कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला, जो IPL में अब तक नहीं हुआ था. वहीं इस नजारे को देखकर दर्शक भी दंग रह गए. 

रियान पराग को आउट करने के लिए कुछ ऐसा कर दिया क्विंटन डिकॉक

दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए विकेटकीपिंग कर रहे दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने राजस्थान रॉयल्स के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग करने के लिए कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर दर्शक  दंग रह गए.

Advertisement

कैच लेने से पहले फेंका हेलमेट

बता दें कि राजस्थान के कप्तान पराग 14 गेंदों पर 24 रन बना चुके थे. कोलकाता को इस बात का डर था कि अगर रियान कुछ और देर क्रीज पर जम गए तो RR की टीम एक बड़ा स्कोर बना सकती है. जिसके बाद KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के हाथों में गेंद थमा दी. आठवें ओवर की पांचवीं गेंद पर जब वरुण चक्रवर्ती ने गेंद फेंका तो ऑफ स्टंप के बाहर आती गेंद पर रियान पराग ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन वो सफल नहीं हुए और गेंद हवा में काफी ऊपर चली गई.

Advertisement
Advertisement

क्विंटन डिकॉक का कैच लेने का ये अंदाज हो रहा वायरल

जितने देर गेंद हवा में थी केकेआर के विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक ने फुर्ती दिखाई और बिना मौका गंवाए अपना हेलमेट उतारा और दूर फेंका. इसके बाद उन्होंने चीते से भी तेज रफ्तार में भागे और कैच लपककर पराग को पवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया. डिकॉक का कैच लेने का ये अंदाज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़े: IPL 2025 Points Table: अंक तालिका में उलटफेर, GT को हराकर पंजाब ने मारी बड़ी छलांग, जानें कौन है टॉप पर?

Topics mentioned in this article