IPL 2025 Points Table: अंक तालिका में फिर उथल-पुथल, LSG को हराकर PBKS ने मारी लंबी छलांग, MI को फिर लगा झटका

IPL 2025 Points Table Updated: आईपीएल 2025 के अंक तालिका में फेरबदल हुआ है. रविवार को खेले गए दो मैचों के बाद कई टीमों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है. यहां जानते हैं कौन सी टीम  प्लेऑफ की रेस की करीब है और मौजूदा समय में अंक तालिका में कहां स्थित है?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IPL 2025 Ank Talika Updated After RR VS KKR and PBKS vs LSG Match: आईपीएल 2025 के अंक तालिका जानें कौन सी टीम कहां?

IPL Ank Talika 2025: आईपीएल 2025 (Indian Premier League) के 53वें और 54वें मैच के बाद अंक तालिका में उथल-पुथल हो गया है. मुंबई इंडियंस (MI), गुजरात टाइटंस (GT) और दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका लगा है. लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर पंजाब किंग्स की टीम दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का बादशाहत बरकरार है. ऐसे में यहां जानते हैं कौन सी टीम  प्लेऑफ (IPL 2025 Playoffs Scenario) की रेस की करीब है और मौजूदा समय में अंक तालिका (IPL 2025 Points Table) में कहां स्थित है?

पंजाब किंग्स ने लगाई लंबी छलांग

लखनऊ से जीत हासिल करने के बाद पंजाब किंग्स को 2 अंक का फायदा हुआ है और टीम 15 अंक और प्लस 0.376 रनरेट के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम राजस्थान रॉयल्स को हराकर अपने अंक और रनरेट में सुधार की है. केकेआर 11 अंक और प्लस 0.249 रनरेट के साथ छठे पायदान पर पहुंच गई है. 

Advertisement

RCB की बादशाहत बरकरार, ये टीम अंक तालिका में टॉप 5 में 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 11 मैच खेल चुकी है, जिसमें 8 जीत और 3 हार दर्ज की है. आरसीबी 16 अंक और प्लस 0.482 रनरेट के साथ पहले नंबर पर काबिज है. मुंबई इंडियंस की टीम 11 मैचों में 7 जीत और 4 हार के बाद 14 अंक और प्लस 1.274 रनरेट के साथ तीसरे स्थान पर स्थित है. गुजरात टाइटंस की टीम 10 मुकाबले में 7 में जीत और 3 में हार के बाद 14 अंक और प्लस 0.867 रनरेट के साथ चौथे पायदान पर मौजूद है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम 10 मैचों में 6 जीत और 4 में हार के बाद 12 अंक और प्लस 0.362 रनरेट के साथ 5वें नंबर पर स्थित है.

Advertisement

LSG को तगड़ा झटका, ये टीम  पॉइंट्स टेबल में टॉप 5 की लिस्ट से बाहर

कोलकाता नाइट राइडर्स 11 मुकाबले में 5 जीत और 5 हार के बाद 11 अंक और प्लस 0.249 रनरेट के साथ छठे नंबर पर मौजूद है. आईपीएल के 53वें मैच के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स को नुकसान झेलना पड़ा है. टीम 11 मैचों में 5 जीत और 6 हार के बाद 10 अंक और -0.469 रनरेट के साथ सातवें पायदान पर मौजूद है.

Advertisement

ये भी पढ़े: SRH vs DC: हैदराबाद vs दिल्ली, एसआरएच बिगाड़ेगी गणित या टॉप-4 में पहुंचेगी डीसी! जानिए पिच रिपोर्ट, Live स्ट्रीमिंग और हेड-टू-हेड आंकड़े

 प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई ये 2 टीम

राजस्थान रॉयल्स 12 मैच खेल चुकी है, जिसमें 9 में हार और 3 में जीत मिली है. आरआर 6 अंक -0.718 रनेरेट के साथ आठवें स्थान पर है. हालांकि राजस्थान इस सीजन में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. सनराइजर्स हैदराबाद 10 मैच में 7 हार और 3 जीत के बाद 6 अंक और -1.192 रनरेट के साथ 9वें नंबर पर मौजूद है.वहीं चेन्नई सुपर किंग्स 11 मैचों में 9 में हार और 2 में जीत के बाद 4 अंक और -1.117 रनरेट के साथ अंक तालिका में 10वें नंबर पर स्थित है. सीएसके भी इस सीजन में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. 

ये भी पढ़े: Santhara Ritual: ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही तीन साल की बच्ची ने त्यागा देह, क्या होती है संथारा प्रथा? जानें जैन धर्म में इसका महत्व

Topics mentioned in this article