IPL 2025 Points Table: MI को तगड़ा झटका! CSK को हराकर RCB ने छीन ली मंबई से नंबर 1 का ताज, जानें टॉप 5 में कौन सी टीम शामिल

IPL 2025 Points Table Updated: आईपीएल 2025 के 52वें मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर हुआ है. वहीं कई टीमों को तगड़ा झटका लगा है. दरअसल, आरसीबी की जीत के बाद मुंबई इंडियंस को भारी नुकसान झेलना पड़ा है और MI से गद्दी छीन गई है. यहां जानते हैं पॉइंट्स टेबल में कौन सी टीम कहां है?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IPL Ank Talika 2025: मुंबई से छीनी गद्दी... रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL 2025 में फिर पहना नंबर-1 का ताज.

IPL Ank Talika 2025: आईपीएल 2025 के 52वें मैच के बाद अंक तालिका में उथल-पुथल हो गया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हराकर मुंबई इंडियंस (MI) से नंबर 1 का ताज छीन लिया है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को इस हार के बाद काफी नुकसान झेलना पड़ा है और CSK की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. यहां जानते हैं कौन सी टीम  प्लेऑफ की रेस की करीब है और मौजूदा समय में अंक तालिका में कहां स्थित है?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर 2 अंको को अपने नाम करने के साथ अंक तालिका में 16 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल कर लिया है.

RCB ने मुंबई से छीन ली नंबर 1 की ताज

आईपीएल 2025 की अंक तालिका में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 11 मैचों में 8 जीत और 3 हार के बाद 16 अंक और प्लस 0.482 रनरेट के साथ पहले नंबर पर काबिज है. मुंबई इंडियंस की टीम 11 मैच खुल चुकी है, जिसमें 7 जीत और 4 हार मिली है.  मुंबई 14 अंक और पल्स 1.274 रनरेट के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है. गुजरात टाइटंस की टीम अब तक 10 मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें 7 मैच में जीत मिली, जबकि 3 में हार का सामना करना पड़ा. जीटी 14 अंक और प्लस 0.867 रनरेट के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है. पंजाब किंग्स 10 मैचों में 6 जीत और 3 हार के साथ चौथे स्थान पर है. पंजाब के पास 13 अंक और प्लस 0.199 रनरेट है. 

Advertisement

अंक तालिका में टॉप 5 पर दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी प्लेऑफ में पहुंचने की मजबूत दावेदार बनी हुई है. डीसी को 10 मैचों में 6 जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा. वो 12 अंक और प्लस 0.362 रनरेट के साथ 5वें नंबर पर हैं.

Advertisement

प्वाइंट्स टेबल में 10 अंक और -0.325 रनरेट के साथ छठे नंबर पर लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम है. लखनऊ की टीम ने अब तक 10 मैच खेले हैं, जिसमें से  5 मुकाबले को जीतने में कामयाब हुए, जबकि 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अब तक 10 मुकाबले खेले , जिसमें से 4 में जीत और 5 में हार मिली, जबकि एक मुकाबला बारिश के रद्द हो गया. कोलकाता 9 अंक और प्लस 0.271 रनरेट के साथ सातवें पायदान पर स्थित है.

Advertisement

प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी RR-CSK की टीम

राजस्थान रॉयल्स 11 मैचों में 8 में हार और 3 में जीत 6 अंक 0-780 रनेरेट के साथ आठवें पायदान पर है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद 6 अंक और -1.192 रनरेट के साथ 9वें स्थन पर मौजूद है.वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 4 अंक और -1.117 रनरेट के साथ अंक तालिका में आखिरी पायदान पर स्थित है.

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम कुछ समीकरण के चलते प्लेऑफ में पहुंचने की रेस में बनी हुई है. 

ये भी पढ़े: Tropic of Cancer: MP-छत्तीसगढ़ समेत भारत के इन राज्यों से होकर गुजरती कर्क रेखा, जानें इसका भौगौलिक महत्व?