IPL 2025 Points Table Updated After RR vs GT Match: आईपीएल 2025 के अंक तालिका में एक बार फिर गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को भी झटका लगा है और टीम दूसरे पायदान से खिसकर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है है. गुजरात को यह नुकसान राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से हारने के बाद हुआ है. हालांकि जीटी की इस हार से मुंबई इंडियंस (MI) को फायदा हुआ है और टीम तीसरे स्थान से छलांग लगाते हुए दूसरे पायदान पर पहुंच गई है.
गुजरात को राजस्थान से मिली करारी हार
आईपीएल-2025 का 47वां मुकाबला सोमवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच हुआ.जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात टाइटंस को करारी हार मिली. दरअसल, रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 209 रन बनाए.जवाब में राजस्थान ने 16वें ओवर में ही मुकाबले को जीत लिया. इस मैच के बाद अंक तालिका में भी उलटफेर हुआ. ऐसे में यहां जानते हैं कौन सी टीम अंक तालिका में कहां मौजूद है.
RR से हार के बाद GT को फिर लगा झटका
गुजरात टाइटंस अब तक 9 मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें 6 मैच में जीत मिली, जबकि 3 में हार झेलना पड़ा. गुजरात 12 अंक और प्लस 0.748 रनरेट के साथ अंकतालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद है, जबकि राजस्थान रॉयल्स 6 अंक और -0.349 रनरेट के साथ पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर है. राजस्थान टीम अब तक 10 मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें 6 मैच में हार का सामना करना पड़ा, जबकि 3 मुकाबले में जीत हासिल की है.
RCB की बादशाहत बरकरार
आईपीएल के 18वें सीजन में अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 10 मैच खेले हैं, जिसमें 7 मैच में जीत और 3 मुकाबले में हार मिली है. बेंगलुरु 14 अंक और प्लस 0.521 रन रेट के साथ अंक तालिका में पहले पायदान पर काबिज है. मुंबई इंडियंस (MI) की टीम इस सीजन में अब तक 10 मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें से 6 में जीत और 4 में हार मिली है. मुंबई 12 अंक और प्लस 0.889 रनरेट के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है.
IPL 2025 के अंक तालिका में टॉप 5 में ये टीम शामिल
दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम 9 मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें से 6 मैच में जीत और 3 में हार मिली है. दिल्ली 12 अंक और प्लस 0.482 रनरेट के साथ चौथे स्थान पर स्थित है. पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम भी अब तक 9 मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें से 5 में जीत और 3 में हार मिली है. पंजाब 11 अंक और प्लस 0.177 रन रेट के साथ पांचवें पायदान पर मौजूद है.
ये टीम IPL 2025 के अंक तालिका में टॉप 5 से बाहर
लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) की टीम को 10 मैच में से 5 में जीत और 5 में हार मिली है. लखनऊ 10 अंक और -0.325 रनरेट के साथ छठे स्थान पर काबिज है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम भी अब तक 9 मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें से 3 में जीत और 5 में हार मिली. कोलकाता 7 अंक और प्लस 0.212 रनरेट के साथ सातवें नंबर पर है, सनराइजर्स हैदराबाद 6 अंक और -1.103 रनरेट के साथ आठवें पायदान पर मौजूद है.
आखिरी पायदान पर ये टीम मौजूद
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम 9 मैच खेल चुकी है, जिसमें से 7 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. वहीं सिर्फ 2 मैच में जीत हासिल हुई है. चेन्नई 4 अंक और -1.302 रनरेट के साथ अंक तालिका में 10वें पायदान पर काबिज है.