IPL 2025 Points Table, RCB vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) से हारने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) की टीम को तगड़ा झटका लगा है, क्योंकि वो अंक तालिका के टॉप (IPL 2025 Points Table) पर नहीं पहुंच पाई और रनरेट के चलते टीम एक पायदान नीचे खिचक गई. अगर आरसीबी मैच जीत जाती तो वो टॉप पोजीशन हासिल कर लेती, लेकिन ऐसा हो नहीं सका. ऐसे में अब बेंगलुरु की किस्मत गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के हाथों में रह गई है.
हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद RCB की बढ़ी मुश्किलें
बता दें कि पंजाब किंग्स (PBKS) के लीग स्टेज के 2 मैच बाकी है और टीम अपने बाकी मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ खेलेगी. जबकि गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लीग स्टेज के 1-1 मैच बाकी है. गुजरात की टीम अपने लीग स्टेज के आखिरी मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से भिड़ेगी. वहीं बेंगलुरु अपने बचे हुए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मैदान में उतरेगी.
टॉप 2 से बाहर हो जाएगी RCB ! यहां देखें प्लेऑफ समीकरण
अगर जीटी की टीम अपनी आखिरी मैच में जीतने में कामयाब होती है तो वो अधिकतम 20 अंक तक पहुंच सकती है, जबकि RCB अंतिम मैच जीतने में कामयाब होती है तो वो अधिकतम 19 अंक तक पहुंच जाएगी. वहीं पंजाब की टीम दोनों मैच जीत जाती है तो वो 21 अंको के साथ पहले पायदान पर पहुंच जाएगी.
PBKS-GT के हाथों में RCB की किस्मत
बता दें कि GT और PBKS अपने बाकी बचे मैचों को जीतने में कामयाब होती है तो आरसीबी के लिए टॉप 2 में जगह बना पाना मुश्किल हो जाएगा और टीम टॉप 2 से बाहर हो जाएगी. इसके बाद RCB टीम को मुबंई इंडियस के खिलाफ एलिमिनेटर मैच खेलना होगा.
RCB को लगा तगड़ा झटका, जानें प्लेऑफ की 4 टीम अंक तालिका में कहां मौजूद
गुजरात टाइटंस की टीम ने 13 मैचों में 9 जीत और 4 हार के बाद 18 अंक और प्लस 0.602 रनरेट के साथ पहले पायदान पर मौजूद है. वहीं पंजाब किंग्स 12 मैचों में 8 में जीत और 3 हार के बाद 17 अंक और प्लस 0.389 रनरेट के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 13 मैचों में 8 जीत और 4 हार के बाद 17 अंक और प्लस 0.255 रनरेट के साथ आईपीएल 2025 अंक तालिका में तीसरे स्थान पर स्थित है.
कोहली के आउट होते ही ढह गई RCB की पूरी टीम
बता दें कि 232 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु की पूरी टीम बल्लेबाजी पारी में एक गेंद शेष रहते 19.5 ओवर में ही ऑल आउट हो गई. टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही. किंग विराट कोहली (43) फिलिप्स सॉल्ट (62) ने आरसीबी के लिए तेजी से रन जुटाए. आरसीबी को पहला झटका 80 रन के टीम स्कोर पर कोहली के रूप में लगा.
इसके बाद मयंक अग्रवाल (11), रजत पाटीदार (18), जितेश शर्मा (24) दोहरे अंक में रन बनाए, लेकिन पारी को आगे नहीं बढ़ा सके. इनके बाद कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका और पूरी टीम एक गेंद शेष रहते 189 रन बना सकी और ऑल आउट हो गई.