LSG vs CSK : लखनऊ और चेन्नई के बीच आज इकाना स्टेडियम में होगी भिड़ंत, यहां जानें पिच, Prediction और प्लेइंग 11

IPL 2024, Lucknow Super Giants and Chennai Super Kings Preview: आज 19 अप्रैल को IPL 2024 का मैच LSG और CSK के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये रोमांचक मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा. यहां जानें पिच और इस मैच से जुड़ी अन्य रिपोर्ट.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
IPL 2024, CSK vs LSG: लखनऊ सुपर जाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज होगा मुकाबला

Lucknow Super Giants and Chennai Super Kings Match Playing 11 Prediction: IPL 2024 के 17वें सीजन का 34वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स  (Lucknow Super Giants) और चेन्नई सुपर किंग्स  (Chennai Super Kings) के बीच होगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच शुक्रवार, 19  अप्रैल की शाम 7:30 बजे से होगा. आईपीएल 2024 (IPL 2024) सीजन में आज LSG और CSK के बीच ये रोमांचक मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium Lucknow) में होगा. लखनऊ की कप्तानी केएल राहुल (KL Rahul), जबकि ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) चेन्नई टीम की कप्तानी संभालेंगे. यहां जानते हैं LSG और CSK के बीच होने वाले इस मैच में पिच का मिजाज (Lucknow Super Giants and Chennai Super Kings Pitch Report) कैसा रहने वाला है. साथ ही आपको ये भी बताएंगे कि लखनऊ और चेन्नई के बीच हेड टू हेड आंकड़े कैसे हैं?

बल्लेबाज या गेंदबाज किसका होगा राज, जानें इकाना स्टेडियम का पिच रिपोर्ट

लखनऊ के एकाना स्टेडियम की पिच अन्य आईपीएल 2024 स्थानों की तुलना में थोड़ी धीमी होगी. जबकि नई गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आएगी, बल्लेबाजों को पुरानी गेंद के खिलाफ रन बनाने में कठिनाई हो सकती है.  पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को लखनऊ में शानदार सफलता मिली है. उन्होंने छह मैच जीते हैं, जबकि पीछा करने वाली टीमों ने केवल तीन मैच जीते हैं. इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी कर सकती है. बता देों कि लखनऊ सुपरजाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हर बार कड़ी टक्कर देखने को मिलती है. दोनों टीमें 3 बार आईपीएल के इतिहास में भिड़ चुकी हैं और  इनके बीच अब तक कांटे की टक्कर रही है. एक मैच चेन्नई और एक लखनऊ ने जीता है. 

Advertisement

अंक तालिका में लखनऊ और चेन्नई कहां?

अंक तालिका की बात करें तो इसमें लखनऊ की टीम 5वें और चेन्नई की टीम तीसरे स्थान पर मौजूद है. दरअसल, लखनऊ और चेन्नई  की टीम ने अब तक 6 -6 मैच खेले हैं. जिसमें से लखनऊ ने 3 मैच में जीत दर्ज की है, जबकि 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं चेन्नई ने 4 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि इस टीम को 2 मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है. कुल मिलकर इस सीजन में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन ठीक रहा है. ऐसे में आज का मुकाबला भी काफी रोमांचक रहने वाला है.  

Advertisement

LSG और CSK के संभावित प्लेइंग 11 

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), दीपक चाहर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, रचिन रवींद्र, समीर रिजवी,  रवींद्र जड़ेजा, तुषार देशपांडे,  डेरिल मिशेल, महेश तीक्षणा, और मुस्तफिजुर रहमान.

Advertisement

लखनऊ सुपर जाइंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, दीपक हुडा,  काइल मेयर्स, निकोलस पूरण,  मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, देवदत्त पडिक्कल, युद्धवीर सिंह, एम. सिद्धार्थ,  प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर,  मयंक यादव, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, क्रुणाल पंड्या,अर्शिन कुलकर्णी, अमित मिश्रा, के. गौतम, मोहम्मद अरशद खान, शिवम मावी, एश्टन टर्नर, शमर जोसेफ,मोहसिन खान.

ये भी पढ़ें NDTV Exclusive: 'नक्सलियों के काल' IG सुंदरराज से खास बातचीत, बताया - कैसे 3 साल में ढेर किए 100 से ज़्यादा नक्सली

यहां देख सकते हैं IPL 2024 मैच

IPL 2024 मैच की लाइव कमेंट्री हिंदी और अंग्रेजी में स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. अंग्रेजी के लिए स्टार स्पोर्ट्स English 1 HD/SD चैनल और स्टार स्पोर्ट्स Hindi 1 HD & SD चैनल पर देखी जा सकती है.   इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स चैनल के अन्य रीजनल चैनल पर तमिल, बंगाली, तेलुगु और कन्नड़ सहित अन्य भाषाओं में आईपीएल 2024 मैच की लाइव कमेंट्री देख सकते हैं.

अगर आप अपने मोबाइल फोन पर IPL 2024 मैच देखना चाहते हैं तो इसके लिए आप जियो सिनेमा (Jio Cinema) ऐप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर लें. फ्री में जियो सिनेमा पर IPL 2024 का लाइव-स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. इसके अलावा IPL 2024 से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स और रिकॉर्ड्स के लिए mpcg.ndtv.in या ndtv.in पर भी देखी जा सकती है. 

ये भी पढ़ें NDTV Exclusive: पहली बार नक्सलियों का TCOC फेल, भारी पड़े जवान तो इलाका छोड़कर भाग रहे नक्सली !