SRH vs PBKS: आज पंजाब और हैदराबाद के बीच होगी भिड़ंत, जानें राजीव गांधी स्टेडियम के पिच पर किसका होगा राज?

Punjab Kings vs Sunrisers Hyderabad Pitch Report: आईपीएल 2024 के 69वें मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. SRH प्लेऑफ के रेस में क्वालिफाई कर चुकी है, जबकि पंजाब किंग्स इस रेस से बाहर हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings Preview: आज पंजाब और हैदराबाद के बीच होगा मुकाबला.

IPL 2024, Sunrisers Hyderabad  vs Punjab Kings Match Playing 11 Prediction: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 69वें मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi Stadium) में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा.

गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ अपना पिछला मैच रद्द होने के कारण सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) आईपीएल 2024 के प्लेऑफ (IPL 2024 Playoffs) में अपना स्थान पक्का करने में सफल रही. वहीं पंजाब किंग्स (PBKS) पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. बता दें कि हैदराबाद आज का मुकाबला जीतकर इस सीजन के अंतिम ग्रुप स्टेज गेम में टॉप दो में जगह बनाने की कोशिश करेगी. 

Advertisement
हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पिछला मैच बारिश के कारण रद्द हो जाने के बाद अंतिम चार में अपनी जगह बनाने में सफल रही है. साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद अभी 13 मैचों में 15 अंक के साथ अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है. वहीं पंजाब किंग्स को हराने के बाद टीम 17 अंक तक पहुंच सकती है.

ऐसे में यहां जानते हैं हैदराबाद और पंजाब के बीच होने वाले इस मैच में पिच का मिजाज (Sunrisers Hyderabad vs  Punjab Kings Pitch Report) कैसा रहने वाला है. साथ ही आपको ये भी बताएंगे कि पंजाब और हैदराबाद के बीच हेड टू हेड आंकड़े कैसे हैं?

Advertisement

गेंदबाज या बल्लेबाज किसके लिए मददगार है राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्‍टेडियम (Rajiv Gandhi Stadium) की पिच की बात करें तो इस पे बल्लेबाजों को पूरा फायदा मिलता है, लेकिन गेंदबाजों को थोड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. वहीं इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को भी थोड़ी बहुत मदद मिलती है. हालांकि इस आईपीएल 2024 के सीजन के आकंड़े देखे तो हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच पर लगातार 200 से अधिक रन का स्कोर बना है. इस सीजन में पहली पारी का औसत स्कोर 203 है. ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेले जाने वाले आज के मुकाबले में हाई स्कोरिंग मैच हो सकती है. 

Advertisement

क्या कहते हैं राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए मैचों के आंकड़े

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्‍टेडियम में IPL के इतिहास में 76 मैच खेले जा चुके हैं. इनमें से 34 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि स्कोर का पीछा करने वाली टीम ने 42 मैच जीते हैं. यहां उच्चतम स्कोर का रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के नाम दर्ज है. दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद  ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 रन बनाया था.

कैसा रहा SRH और PBKS टीम का राजीव गांधी स्टेडियम में प्रदर्शन 

इस पिच पर SRH और PBKS के बीच खेले गए मैचों के आकंड़े देखे तो सनराइजर्स हैदराबाद ने राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में अब तक 56 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 34 मुकाबलों में जीत और 21 मैच में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि पंजाब किंग्स ने इस मैदान पर 11 मैच खेले हैं, जिसमें से 4 मुकाबलों में जीत और 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.

SRH vs PBKS  हेड टू हेड आंकड़ा (SRH vs PBKS Head to Head Stats)

पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हेड-टू-हेड आंकड़ा की बात करें तो दोनों टीमों के बीच आईपीएल के अब तक के इतिहास में 22 मैचे खेले गए हैं, जिसमें हैदराबाद की टीम ने 15 मैचों में जीत हासिल की, जबकि 7 मैचों में पंजाब किंग्स को जीत मिली. पहले बैटिंग करते हुए SRH ने 9 मैचों में जीत हासिल की, जबकि PBKS ने 4 मैचों में जीत हासिल की.

ये भी पढ़े: IPL 2024 की प्राइज मनी 46.5 करोड़, जानें विजेता और उपविजेता को कितनी मिलेगी रकम?

अंक तालिका में SRH और PBKS  कहां?

अंक तालिका (Points Table) की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 13 मैचों में 15 अंक लेकर तीसरे  स्थान पर मौजूद है. दरअसल, SRH ने अब तक 13 मैच खेले हैं, जिसमें से 7 मैचों में जीत और 5 में हार हासिल की है. वहीं पंजाब किंग्स की टीम ने भी 13 मैच खेले हैं, जिसमें से 5 में हार और 8 मैच में जीत के साथ 12 अंक लेकर सातवें पायदान पर मौजूद है. 

SRH vs PBKS की संभावित प्लेइंग-11 (SRH vs PBKS Playing 11)

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, मार्को जानसन, एडेन मार्करम, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन, सनवीर सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी. नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, उपेंद्र सिंह यादव, मयंक मार्कंडेय, उमरान मलिक, फजलहक फारूकी, नीतीश कुमार रेड्डी, शाहबाज अहमद, ट्रैविस हेड, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, जथावेध सुब्रमण्यन.

पंजाब किंग्स: जितेश शर्मा (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, अथर्व तायदे, ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस, राहुल चाहर, विद्वथ कावेरप्पा, हरप्रीत भाटिया, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, विश्वनाथ प्रताप सिंह, आशुतोष शर्मा, शशांक सिंह, प्रिंस चौधरी, रिले रोसौव, तनय त्यागराजन.

पंजाब को खलेगी इन खिलाड़ियों की कमी

SRH के खिलाफ खेले जाने वाले आज के मुकाबले में पंजाब किंग्स को एक नया कप्तान मिलेगा. इस मुकाबले में जितेश शर्मा के कंधो पर PBKS की कप्तानी होगी. दरअसल, शिखर घवन चोटिल हैं और उनकी जगह सैम करन कप्तानी कर रहे थे, लेकिन वो आईपीएल 2024 से हट चुके हैं. बता दें कि सैम करन पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले T20 सीरीज के लिए अपने देश वापस लौट गए हैं. सैम करन ने अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ शानदार ऑलराउंड खेल दिखाया था, जिसके चलते उनकी टीम मैच अपने नाम कर सकी थी. इसके अलावा जॉनी बेयरस्टो भी अपने देश लौट गए हैं. ऐसे टीम को इन दोनों इंग्लिश खिलाड़ी की कमी खलेगी.

कब शुरू होगा SRH और PBKS  के बीच मुकाबला?

सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच ये रोमांचक मुकाबला रविवार, 19 मई को दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस दोपहर 3:00 बजे होगा. ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा.

ये भी पढ़े: CSK या RCB: कैसे क्वालीफाई कर पाएगी टीम, जानिए टीमों के प्लेऑफ में पहुंचने का समीकरण?

Topics mentioned in this article