Women Asia Cup Ind vs Bang: मलेशिया के कुआलालंपुर में आयोजित महिला अंडर 19 एशिया कप (Women Under-19 Asia Cup) में भारत की युवा महिला टीम ने जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है. भारत ने इस मैच में सात विकेट गंवा कर कुल 117 रन बनाए. जबकि, बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम 76 रनों के स्कोर पर ही सिमट कर रह गई. भारतीय टीम की तृषा ने शानदार 52 रन बनाए और स्पिन गेंदबाजों ने सात विकेट चटकाकर भारत को बांग्लादेश पर 41 रनों की जीत दर्ज कराई. इस जीत के साथ भारत ने पहली बार अंडर-19 महिला एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है.
तृषा ने बनाया अर्धशतक
तृषा घोष भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए लकी साबित हुईं. उन्होंने इस मैच में 47 बॉल पर पांच चौके और दो छक्कों जड़े. इसके बाद उनका स्कोर 52 रन तक बना. मुश्किल पिच पर भारत ने 117/7 का स्कोर खड़ा किया. बता दें कि 2023 में दक्षिण अफ्रीका में अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी तृषा हिस्सा रही थीं. भारतीय स्पिनर आयुषी शुक्ला ने 17 रन देकर तीन विकेट लिए और वह टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज साबित हुईं.
शुरुआत से ही बांग्लादेश का रहा खराब प्रदर्शन
भारत द्वारा खड़े किए छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम की शुरुआत बहुत खराब रही. टीम की जोशिता वीजे और सोनम यादव ने पावरप्ले में दो विकेट झटके. फहमीदा छोया (18) और जुआइरिया फिरदौस (22) ने पारी को संभालने की कोशिश तो की, लेकिन भारतीय स्पिनर्स की गेंदबाजी के आगे वे टिक नहीं पाईं. बांग्लादेश का स्कोर 64/5 से गिरकर 76 ऑल आउट हो गया.
ये भी पढ़ें :- तस्वीर ही नहीं, बुंदेलखंड की तकदीर बदलेगी केन-बेतवा लिंक परियोजना, इस दिन पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास, जानिए सबकुछ?