Women Under-19 Asia Cup: भारतीय टीम ने रच दिया इतिहास, बांग्लादेश को हराकर पहली बार अपने नाम की जीत

Ind vs Bang Women Match: एशिया कप के अंडर 19 श्रेणी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार जीत हासिल करके इतिहास रच दिया है. टीम ने बांग्लादेश की महिला टीम को 41 रन के अंतर से मात दे दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
India vs Bangladesh Women Match: भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को हराया

Women Asia Cup Ind vs Bang: मलेशिया के कुआलालंपुर में आयोजित महिला अंडर 19 एशिया कप (Women Under-19 Asia Cup) में भारत की युवा महिला टीम ने जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है. भारत ने इस मैच में सात विकेट गंवा कर कुल 117 रन बनाए. जबकि, बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम 76 रनों के स्कोर पर ही सिमट कर रह गई. भारतीय टीम की तृषा ने शानदार 52 रन बनाए और स्पिन गेंदबाजों ने सात विकेट चटकाकर भारत को बांग्लादेश पर 41 रनों की जीत दर्ज कराई. इस जीत के साथ भारत ने पहली बार अंडर-19 महिला एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है.

महिला एशिया अंडर-19 कप में तृषा को प्लेयर ऑफ द फाइनल और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया. भारत की यह जीत खास इसलिए है क्योंकि टीम अगले महीने मलेशिया में होने वाले अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे संस्करण में भी अपनी जीत हासिल करने के लिए तैयार है.

तृषा ने बनाया अर्धशतक

तृषा घोष भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए लकी साबित हुईं. उन्होंने इस मैच में 47 बॉल पर पांच चौके और दो छक्कों जड़े. इसके बाद उनका स्कोर 52 रन तक बना. मुश्किल पिच पर भारत ने 117/7 का स्कोर खड़ा किया. बता दें कि 2023 में दक्षिण अफ्रीका में अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी तृषा हिस्सा रही थीं. भारतीय स्पिनर आयुषी शुक्ला ने 17 रन देकर तीन विकेट लिए और वह टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज साबित हुईं. 

Advertisement
Advertisement

ये भी पढ़ें :- Tansen Samaroh Gwalior: तानसेन की 100वीं सालगिरह यादगार बनाने के लिए ग्वालियर के ज्वेलर की अनूठी पहल, शादी सिजन के लिए बनाया इस तरह का खास चांदी सेट

Advertisement

शुरुआत से ही बांग्लादेश का रहा खराब प्रदर्शन

भारत द्वारा खड़े किए छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम की शुरुआत बहुत खराब रही. टीम की जोशिता वीजे और सोनम यादव ने पावरप्ले में दो विकेट झटके. फहमीदा छोया (18) और जुआइरिया फिरदौस (22) ने पारी को संभालने की कोशिश तो की, लेकिन भारतीय स्पिनर्स की गेंदबाजी के आगे वे टिक नहीं पाईं. बांग्लादेश का स्कोर 64/5 से गिरकर 76 ऑल आउट हो गया. 

ये भी पढ़ें :- तस्वीर ही नहीं, बुंदेलखंड की तकदीर बदलेगी केन-बेतवा लिंक परियोजना, इस दिन पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास, जानिए सबकुछ?