IND Vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच एक दिवसीय क्रिकेट मुकाबला आज, जानें पिच रिपोर्ट, प्लेइंग 11 और मौसम का हाल 

India Vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक दिवसीय क्रिकेट मुकाबला आज रायपुर में होगा. आइए जाने हैं पिच रिपोर्ट, प्लेइंग 11 से लेकर आज कैसा रहेगा रायपुर का मौसम... 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

IND vs SA 2nd ODI Preview: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज बुधवार 3 दिसंबर को भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबला होगा. रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला जाएगा.  2 दिसंबर की देर शाम तक दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस की है. आइए जानते हैं प्लेइंग 11 से लेकर पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल... 

आज दोपहर 1:30 से टॉस होगा. स्टेडियम में 65000 दर्शकों के पहुंचने की संभावना है. अलग-अलग 10 गेट से एंट्री होगी. सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. यहां 1000 से अधिक पुलिस और सुरक्षा बल के जवान तैनात रहेंगे. 

आइए जानते हैं पिच रिपोर्ट

दोनों टीमों के बीच मुकाबला  शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम रायपुर में खेला जाएगा. इस मैदान पर सिर्फ एक ही वनडे मैच खेला गया है. जिसमें भारत को जीत मिली थी. रायपुर का बॉलिंग फ्रेंडली पिच और मीडियम स्कोरिंग ग्राउंड है. खासकर फास्ट बॉलर्स को ज़्यादा स्विंग मिल सकती है. इस मैच में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2023 में वनडे मैच खेला गया था. 

रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम 

AccuWeather के अनुसार मैच के दौरान सुबह टेम्परेचर 26°C से दोपहर में 29°C तक रहेगा और शाम तक गिरकर लगभग 12°C हो जाएगा, जिससे दिन ठंडा रहेगा. भारत के ज़्यादातर हिस्सों की तरह एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के “खराब” कैटेगरी में रहने का अनुमान है. पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और बुधवार को बारिश की कोई उम्मीद नहीं है.

Advertisement

ये हैं संभावित प्लेइंग इलेवन

India : केएल राहुल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली,  रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, तिलक वर्मा,  वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा,  नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा,  रुतुराज गायकवाड़, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल.

साउथ अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मारक्रम, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, क्विंटन डी कॉक, मार्को यानसन, टोनी डी जॉर्जी , रुबिन हरमन, ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, रयान रिकेलटन, प्रेनेलन सुब्रायन.

Advertisement

ये भी पढ़ें Cold Wave Alert: 5- 6 दिसंबर से MP में शीतलहर का अलर्ट, पूरे प्रदेश में बर्फीली हवाओं का दिखेगा जोरदार असर

Topics mentioned in this article