India Pakistan Latest Match Result: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के ग्रुप-ए का सबसे रोमांचक मैच, भारत बनाम पाकिस्तान दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने ऑपरेशन 'व्हाइट बॉल' चलाया. भारत की घातक गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती हुई नजर आई. पाकिस्तान की टीम को भारत ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन पर समेट दिया. इसका पीछा करते हुए भारत ने 131 रन बनाकर परिणाम अपने नाम कर लिया.
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी पारी
तिलक और सूर्यकुमार यादव के बीच तीसरे विकेट के लिए 56 रन की अहम साझेदारी हुई. सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी पारी खेली और छक्का लगाकर मैच जितवाया. सूर्या 37 गेंद पर 1 छक्का और 5 चौके की मदद से 47 रन बनाकर नाबाद रहे. शिवम दुबे 10 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत ने 15.5 ओवर में 3 विकेट पर 131 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीता.
रन नहीं बना पाई पाकिस्तान
मुकाबले के शुरुआत में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस के समय कहा था कि वे रन बनाना चाहते हैं, लेकिन जब उनकी टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो पहली गेंद से ही बैकफुट पर दिखी. गेंदबाजी की शुरुआत करने आए हार्दिक पांड्या ने पहली गेंद वाइड फेंकी थी. लेकिन, पहली वैध गेंद पर सईम अयूब जसप्रीत बुमराह को कैच दे बैठे.
ये भी पढ़ें :- Ind VS Pak: कहीं जमकर विरोध, तो कहीं दिखा उत्साह, भारत बनाम पाक मैच पर सामने आए अलग-अलग नजारे
कुलदीप यादव श्रेष्ठ गेंदबाज
भारत की तरफ से कुलदीप यादव श्रेष्ठ गेंदबाज रहे. 4 ओवर में मात्र 18 रन देकर उन्होंने 3 विकेट लिए. अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 और वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट लिए. हार्दिक पांड्या सर्वाधिक महंगे रहे और उन्हें 4 ओवर में 34 रन लुटाकर 1 विकेट मिला.
ये भी पढ़ें :- Khandwa: ओंकारेश्वर मंदिर में जिला प्रशासन का नवाचार, भोलेनाथ को चढ़ाए पुष्पों से हो रहा अगरबत्ती-धूपबत्ती का निर्माण