India vs England One Day Match: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए वन-डे मैच में भारत ने चार विकेट से जीत हासिल की है. कटक के बाराबती स्टेडियम (Barabati Stadium) में खेले गए इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के शतक ने अहम निभाई है. रोहित शर्मा के शानदार 119 रनों की पारी के साथ शुभमन गिल की 60 रनों की और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की 44 महत्वपूर्ण पारियों के दम पर भारत ने दूसरे एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड (England Team Score) को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर कब्जा कर लिया. इंग्लैंड द्वारा बनाए गए 304 रन के जवाब में भारत ने 33 गेंद शेष रहते हुए ही 308/6 का स्कोर खड़ा कर दिया और मैच अपने नाम कर लिया. भारत अब सीरिज में 2-0 से आगे है.
रोहित शर्मा की मास्टर पारी
रोहित शर्मा के इरादे इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे मैच में कुछ और ही नजर आ रहे थे. उन्होंने दूसरे ओवर में गस एटकिंसन को चौका जड़कर अपनी पहली बाउंड्री लगाई. अगली गेंद को हवाई रास्ते से सीमा रेखा के पार पहुंचा दिया. इसके बाद शुभमन गिल और रोहित ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 16.4 ओवर में 136 रन बनाए. गिल ने 52 गेंद पर 60 रन बनाए. जेमी ओवरटन की गेंद पर आउट होने से पहले उन्होंने एक छक्का और नौ चौके जड़े.
रोहित 30वें ओवर में लिविंगस्टोन की गेंद पर लंबा शॉट खेलने के चक्कर में कैच आउट हो गए. उस समय भारतीय टीम का स्कोर 220/3 था. अपनी कुल 90 गेंद की पारी में उन्होंने सात छक्के और 12 चौके लगाए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी घोषित किया गया. श्रेयस अय्यर चौथे विकेट के रूप में 258 के स्कोर पर और के.एल. राहुल (10) 275 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. अय्यर को राशिद ने आउट किया.
ये भी पढ़ें :- Pariksha Pe Charcha 2025: पीएम मोदी करेंगे विद्यार्थियों को मोटिवेट, MP से 18 लाख टीचर-स्टूडेंट्स ने किया रजिस्ट्रेशन
इंग्लैंड का प्रदर्शन रहा कमजोर
इंग्लैंड का स्कोर 248/5 था. लिविंगस्टोन ने राणा और मोहम्मद शमी की गेंदों पर दो चौके लगाए, जबकि आदिल राशिद ने बाद वाले की गेंदों पर तीन चौके लगाए. इंग्लैंड ने आखिरी दस ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर केवल 74 रन बनाए, लेकिन रूट, डकेट और लिविंगस्टोन के प्रयासों की बदौलत यह सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त था कि वे 300 के पार जाएं.
ये भी पढ़ें :- Video: मातम में बदली शादी की खुशी... डांस करते-करते अचानक गिरी युवती और हो गई मौत, सामने आया ये कारण